Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, June 25, 2021

प्रियांक शर्मा ने बेनाफ्शा सूनावाला को किया था चीट? नाराज ऐक्टर ने महीनों बाद तोड़ी चुप्पी

'बिग बॉस' (Bigg Boss) में नजर आए प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) ने बीते साल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल कर दिया था। हालांकि उससे पहले ही उनके अफेयर और नजदीकियों के चर्चे थे, पर बीच में ऐसी भी खबरें आने लगीं जिनमें कहा गया कि प्रियांक और बेनाफ्शा का ब्रेकअप हो गया है। यह तक कहा गया कि प्रियांक शर्मा ने बेनाफ्शा सूनावाला (Priyank Sharma on reports of cheating Benafsha) को चीट किया है।

प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) उन खबरों को देख बेहद नाराज हैं, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) को चीट किया है। जानिए वह क्या बोले:


प्रियांक शर्मा ने बेनाफ्शा सूनावाला को किया था चीट? नाराज ऐक्टर ने महीनों बाद तोड़ी चुप्पी

'बिग बॉस' (Bigg Boss) में नजर आए प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) ने बीते साल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल कर दिया था। हालांकि उससे पहले ही उनके अफेयर और नजदीकियों के चर्चे थे, पर बीच में ऐसी भी खबरें आने लगीं जिनमें कहा गया कि प्रियांक और बेनाफ्शा का ब्रेकअप हो गया है। यह तक कहा गया कि प्रियांक शर्मा ने बेनाफ्शा सूनावाला (Priyank Sharma on reports of cheating Benafsha) को चीट किया है।



धोखा देने की खबरों पर बोले प्रियांक
धोखा देने की खबरों पर बोले प्रियांक

प्रियांक शर्मा ने अब जाकर ब्रेकअप और धोखे की उन खबरों पर रिऐक्ट किया है और नाराजगी जाहिर की है। आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में प्रियांक शर्मा ने कहा, 'चीजें ठीक हैं और हर कपल के बीच उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं। ये हर रिश्ते का अहम हिस्सा हैं। मेरा मानना है कि अगर आप मजबूती से डटे हैं तो फिर इस तरह की चीजों से आप आसानी से निकल जाएंगे। वो तुम्हारे ऊपर है कि कितना एफर्ट डाल रहे हो।'



'बेवजह क्यों बनाई जाएं ऐसी बातें?'
'बेवजह क्यों बनाई जाएं ऐसी बातें?'

प्रियांक शर्मा ने आगे कहा कि जब तक वह खुद इस बारे में सबको नहीं बता देते तब तक इस तरह की बातें क्यों बनाई जाएं? उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन्हें उन अफवाहों और रिपोर्ट्स के साथ अप्रोच किया जिनमें कहा जा रहा था कि उनका और बेनाफ्शा का ब्रेकअप हो गया है और प्रियांक ने उन्हें धोखा दिया है।



'मैंने और बेनाफ्शा बंद कर दीं तस्वीरें पोस्ट करनी'
'मैंने और बेनाफ्शा बंद कर दीं तस्वीरें पोस्ट करनी'

प्रियांक शर्मा बोले, 'जब तक मैं इस बारे में किसी को बताना नहीं चाहता या फिर अनाउंस न कर दूं तब तक इस तरह की खबरें बेवजह क्यों बनाई जाएं? इसीलिए मैंने और बेनाफ्शा ने अपनी तस्वीरें पोस्ट करनी बंद कर दी थीं।'



'बिग बॉस' में हुई प्रियांक-बेनाफ्शा की दोस्ती
'बिग बॉस' में हुई प्रियांक-बेनाफ्शा की दोस्ती

बता दें कि प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) में नजर आए थे और उसी दौरान उनके बीच दोस्ती होने लगी थी। उन दिनों प्रियांक शर्मा, दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को डेट कर रहे थे। लेकिन बताया जाता है कि बेनाफ्शा संग प्रियांक की नजदीकियों के चलते दिव्या संग उनका रिलेशन बिगड़ गया और फिर ब्रेकअप हो गया। बाद में दिव्या अग्रवाल ने 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) फेम वरुण सूद (Varun Sood) को डेट करना शुरू कर दिया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wYnQ3r

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot