'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बार बिग बॉस के घर में सिलेब्रिटीज के साथ-साथ कॉमनर्स भी बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे। पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को 'बिग बॉस 15' के लिए अप्रोच किया गया है और उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया है। पर अंकिता लोखंडे ने उन खबरों का खंडन किया है। अंकिता लोखंडे ने कहा है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। साथ ही अंकिता ने यह भी बताया कि जैसे ही खबरें आने लगीं कि वह सलमान खान () 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनेंगी तो लोगों ने उन्हें नफरत भरे मेसेज भेजने और आलोचना करनी शुरू कर दी। जबकि वह शो में जा ही नहीं रही हैं। अंकिता लोखंडे ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, 'मुझे पता चला है कि मीडिया में कुछ ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि मैं इस साल बिग बॉस में हिस्सा लूंगी। मैं उन्हें और बाकी सब लोगों को बताना चाहूंगी कि मैं इस शो में हिस्सा नहीं ले रही हूं। ये सारी खबरें बकवास हैं। जिस चीज का मैं हिस्सा भी नहीं हूं लोगों ने मुझे उसके लिए नफरत भरे मेसेज भेजने में बड़ी जल्दबाजी दिखा दी।' 6 महीने तक चलेगा 'बिग बॉस 15 '! वहीं खबर है कि 'बिग बॉस 15' इस साल अक्टूबर में शुरू होगा और यह 3 महीनों के बजाय 6 महीनों तक चलेगा। साथ ही इस सीजन में सिलेब्रिटीज से पहले घर में कॉमनर्स की एंट्री होगी। 15वें सीजन के लिए कॉमनर्स ऑडिशन देंगे और फिर उनका चुनाव किया जाएगा। 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस 15' की शुरुआत 12 कंटेस्टेंट्स के साथ होगी। शो को और भी मजेदार बनाने के लिए हर एविक्शन के साथ एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होगी। यानी हर हफ्ते जहां एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा, वहीं एक नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री होगी। ये होंगे कंटेस्टेंट्स? वहीं बात करें 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट्स की तो इस बार रिया चक्रवर्ती से लेकर दिशा वकानी, नेहा मार्दा, दिव्यांका त्रिपाठी और मोहसिन खान के अलावा कई सिलेब्रिटीज का नाम चर्चा में है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3h6052M

No comments:
Post a Comment