के 'शहंशाह' (Amitabh Bachchan) की उम्र भले ही बढ़ गई हो मगर वह फिल्मों में काफी ऐक्टिव हैं। जहां उनकी उम्र के अधिकतर ऐक्टर्स अब कम काम कर रहे हैं वहीं अमिताभ लगातार फिल्मों () में काम कर रहे हैं। उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कई फिल्मों की वह शूटिंग कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन इतने ऐक्टिव और बिजी हैं कि वह पूरी नींद भी नहीं ले पाते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह इस समय डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं जिसके कारण उन्हें सोने के लिए भी वक्त नहीं मिल पा रहा है। बिग बी ने कहा है कि वह एक दिन में मुश्किल से 4 घंटे की नींद ले पा रहे हैं। उन्होंने लिखा, '...कल रात का खेल कुछ लंबा हो गया...रात 2.30 बजे खत्म हुआ और उसके बाद कुछ झपकी ली और सुबह 6 बजे फिर से काम के लिए जाग गया...नींद से आपके काम की लय टूटती है मगर ऐसा नहीं हो सका और काम अपने निर्धारित शेड्यूल पर चल रहा है।' अमिताभ ने आगे लिखा, '2 फिल्में... 2 अलग फिल्में, 2 अलग किरदार, 2 अलग लोकेशंस और 2 अलग टाइम। पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक। सीधा सा मतलब है कि आपको 5 बजे उठकर 5.30 तक निकल जाना है और 6 बजे पहुंचकर मेकअप करके 7 बजे तक पहले शॉट के लिए तैयार हो जाना है... ऐसे ही अगली शिफ्ट के लिए फिर उससे अगली के लिए और कई बार शहर के बाहर अलग-अलग लोकेशंस पर भी।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ पिछली बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। अब उनकी फिल्में 'चेहरे', 'झुंड' और 'मेडे' रिलीज होनी हैं। इन फिल्मों के अलावा अमिताभ 'ब्रह्मास्त्र', 'द इंटर्न' और 'गुडबाय' में भी काम कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jf7IGN

No comments:
Post a Comment