बेव सीरीज '' पर बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए डायरेक्टर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बिना किसी शर्त के माफी मांग ली थी। अब उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया है। अली अब्बास जफर ने कहा कि वेब सीरीज में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अली अब्बास जफर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हम देश के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हमारा किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों की भावनाओं, किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति का, जीवित या मृत का भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था। तांडव की कास्ट और क्रू तरफ से व्यक्त की गई चिताओं को संज्ञान में लेते हुए बेब सीरीज में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। हम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस मामले में मार्गदर्शन करने और समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हैं। हम एक बार फिर माफी मांगते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की भावनाएं आहत हुई हैं।' वहीं, बीजेपी नेता राम कदम ने अली अब्बास जफर के इस ट्वीट के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'जब तब बदमाशों को जेल नहीं भेजते हमारा तांडव रुकेगा नहीं। लगभग 4 दिन होने आए महाराष्ट्र की सरकार FIR दर्ज नहीं कर रही है। वे देवताओं अपमानित करने वालों बचा रही है। हमारा संघर्ष जारी रहेगा।' इससे पहले सोमवार को अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'हम वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ सोमवार को एक मीटिंग के दौरान वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं और कॉन्टेंट से लोगों की भावनाओं को आहत करने को लेकर काफी संख्या में शिकायत मिली हैं।' अली अब्बास जफर ने आगे लिखा था, 'वेब सीरीज तांडव एक फिक्शन है और अगर इसकी किसी भी व्यक्ति या घटना से समानता है तो यह पूरी तरह से संयोग है। किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति का, जीवित या मृत का अपमान करने का इरादा नहीं था। तांडव के कास्ट और क्रू की तरफ से व्यक्त की गई चिताओं को संज्ञान में लिया गया और बिना किसी भावनाओं को आहत किए और बिना शर्त मांग ली है।' बता दें कि अलग-अलग स्थानों पर 'तांडव' के ऐक्टर्स सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर सहित 32 फिल्मी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है। वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का उपहास उड़ाने और समाज में जातिवाद को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाया है। वेब सीरीज 'तांडव' में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के अलावा सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iDA9fr

No comments:
Post a Comment