Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, January 12, 2021

PHOTOS: निया शर्मा से लेकर मोहसिन खान तक, इन टीवी स्टार्स ने मुंबई में खरीदे आलीशान घर, देखिए अंदर का नजारा

नया साल शुरू होते ही टीवी स्टार्स ने भी नई शुरुआत की। किसी ने फिटनस को अपना न्यू ईयर रेजॉलूशन बनाया तो किसी ने अपने लिए नया आशियाना खरीदा। यहां देखिए टीवी स्टार्स के शानदार घरों के अंदर का नजारा:

TV stars who bought beautiful houses in Mumbai recently: आज हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने नए साल में अपने लिए आलीशान घर खरीदा। इनमें वो टीवी सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने पिछले 2 सालों में मुंबई में अपने लिए घर खरीदा। (Pics: Actors/Actresses Instagram handles)


PHOTOS: निया शर्मा से लेकर मोहसिन खान तक, इन टीवी स्टार्स ने मुंबई में खरीदे आलीशान घर, देखिए अंदर का नजारा

नया साल शुरू होते ही टीवी स्टार्स ने भी नई शुरुआत की। किसी ने फिटनस को अपना न्यू ईयर रेजॉलूशन बनाया तो किसी ने अपने लिए नया आशियाना खरीदा। यहां देखिए टीवी स्टार्स के शानदार घरों के अंदर का नजारा:



नए साल पर निया शर्मा ने खरीदा आलीशान घर
नए साल पर निया शर्मा ने खरीदा आलीशान घर

नए साल में निया शर्मा ने खुद को शानदार गिफ्ट देते हुए अपने लिए मुंबई के एक पॉश इलाके में खूबसूरत सा घर खरीदा और उसकी तस्वीरें फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। तस्वीरों में निया ने अपने आलीशान घर की बालकनी का नज़ारा दिखाया और साथ में लिखा, 'रहने के लिए नया घर… Happyyyyy 2021. कोशिशें कभी बेकार नहीं जातीं और ये मैंने इस साल सीख लिया है।'



क्रिस्टल डिसूजा का शानदार घर
क्रिस्टल डिसूजा का शानदार घर

निया की तरह की उनकी 'एक हजारों में मेरी बहना है' को-स्टार क्रिस्टल डिसूजा ने भी नए साल पर अपने लिए एक शानदार घर खरीदा। क्रिस्टल ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक लग्जरी घर लिया, जिसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। क्रिस्टल का यह घर टॉप फ्लोर पर है और वहां से आसपास का बहुत ही सुंदर नजारा दिखता है। घर खरीदने को लेकर क्रिस्टल काफी एक्साइटेड थीं और ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, 'मैंने बहुत ही छोटी सी उम्र से कड़ी मेहनत की ताकि मैं उसके फायदों को इंजॉय कर सकूं और कड़ी मेहनत जारी रख सकूं। मुझे खुद पर गर्व है और मां-पापा की आंखों में भी वह गर्व दिखता है।'



मोहसिन खान के घर की बालकनी से नजारा
मोहसिन खान के घर की बालकनी से नजारा

अब ऐक्टर मोहसिन खान ने भी अपने लिए मुंबई में बड़ा ही प्यारा सा घर लिया है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का रोल निभा रहे मोहसिन ने अपने घर की बालकनी से इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर की, जहां से बाहर का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। इस तस्वीर को शेयर कर मोहसिन खान ने लिखा था, 'मेरे घर से बाहर का नजारा।'



एरिका फर्नांडिस ने 2020 में खरीदा था यह शानदार घर
एरिका फर्नांडिस ने 2020 में खरीदा था यह शानदार घर

पिछले साल यानी साल 2020 में 'कसौटी जिंदगी के' फेम एरिका फर्नांडिस ने मुंबई में एक लग्जरी घर खरीदा था। उन्होंने अपना पहला क्रिसमस नए घर में ही मनाया था और दोस्तों को शानदार पार्टी भी दी थी।



2019 में पार्थ समथान ने खरीदा आलीशान घर
2019 में पार्थ समथान ने खरीदा आलीशान घर

वहीं 'कसौटी जिंदगी के' में अनुराग का रोल प्ले करने वाले पार्थ समथान ने साल 2019 में मुंबई में शानदार घर खरीदा था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। साथ में उन्होंने एक हाउस वॉर्मिंग पार्टी भी रखी थी, जिसमें 'कसौटी जिंदगी के' टीम के साथ हिना खान और अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए थे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nw8Hko

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot