पिछले काफी समय से साउथ के सुपरस्टार के बॉलिवुड डेब्यू के कयास लगाए जा रहे हैं। अब खबर है कि तमिल सुपरस्टार ने फाइनली एक प्रोजेक्ट के लिए अपनी हामी भर दी है। खबर है कि विजय अपना बॉलिवुड डेब्यू एक से करने जा रहे हैं। इस फिल्म को किशोर पांडुरंग बेलेकर डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम '' होगा। डायरेक्टर किशोन ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए जिस तरह का ऐक्टर चाहिए, वे सारी खूबियां विजय सेतुपति में दिखाई देती हैं। उन्होंने विजय की तमिल फिल्में देखी हैं जिनसे वह काफी इंप्रेस भी हुए हैं। किशोर ने कहा कि विजय की ऐक्टिंग स्किल्स, स्टाइल और डायलॉग डिलिवरी गजब की है और इसके बाद ही उन्हें लगा कि फिल्म का लीड स्टार मिल चुका है। इस फिल्म के बारे में विजय सेतुपति ने कहा, 'मैं अपने पूरे करियर में अलग-अलग किरदारों के साथ काफी प्रयोग कर रहा हूं और जब यह साइलेंट फिल्म मेरे सामने आई तो मुझे पता था कि मुझे यह चुनौती स्वीकार करनी है। किशोर सर के पास बेहतरीन स्टोरी और स्क्रिप्ट है। मुझे पता है कि यह फिल्म बेहतरीन होने वाली है। गांधी जी के विचार बहुत भारतीय मुद्रा में उनकी तस्वीर छापे जाने से ज्यादा जरूरी हैं।' फिल्म को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए डायरेक्टर ने बताया है कि वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 19 साल से काम कर रहे हैं। बॉलिवुड में इससे पहले 1987 में कमल हासन की साइलेंट फिल्म 'पुष्पक विमान' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को कमल हासन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ikL9he

No comments:
Post a Comment