की हालिया रिलीज वेब सीरीज '' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर इसमें हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगने के बाद के नेता खुले तौर पर इसके विरोध में आ गए हैं। लोगों का विरोध बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने सैफ अली खान और करीना कपूर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और घर के बाहर पुलिस पार्टी लगा दी गई है। बीजेपी एमएलए राम कदम ने घाटकोपर पुलिस थाने में सैफ अली खान और उनकी सीरीज के मेकर्स के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कदम ने कुछ लोगों के साथ एक विरोध प्रदर्शन भी किया और 'तांडव' पर रोक लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'वेब सीरीज के प्रड्यूसर, डायरेक्टर और ऐक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।' इससे पहले कदम ने इस वेब सीरीज पर यही भी आरोप लगाया था कि यह दलित विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली है। इससे पहले बीजेपी सांसद मनोज कोटक खुलकर इसके खिलाफ आ गए हैं और उन्होंने कहा है कि इस सीरीज के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। मनोज कोटक ने नवभारत टाइम्स से बात करते हुए कहा कि लगातार वेब सीरीज के नाम पर ऐंटी हिंदू कॉन्टेंट परोसा जा रहा है जिसपर तुरंत रोक लगाए जाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि फिल्मों और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती हैं। बीजेपी और लोगों के विरोध के बाद सैफ और करीना के घर के बाहर कुछ पुलिसकर्मियों और पुलिस वैन को देखा गया है। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें पुलिसकर्मी सैफ के घर के बाहर गेट पर सुरक्षा में तैनात दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सैफ अली खान इस समय अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए हुए हैं जबकि करीना कपूर प्रेगनेंट हैं और घर पर अकेली हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3imAD9n

No comments:
Post a Comment