Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, January 20, 2021

सारा अली खान से लेकर करीना तक, किसी ने फिल्म के लिए पढ़ाई से किया तौबा तो कईयों ने की बड़ी डिग्रियां हासिल

बॉलिवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने खूब जमकर पढ़ाई की और बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल की है, लेकिन वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हें किसी न किसी वजह से पढ़ाई को बीच में ही छओड़ना पड़ गया। आइए जानें, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण, करीना कपूर औऱ सारा से लेकर वरुण धवन तक.. किसने कितनी की है पढ़ाई।

Highly Educated Celebs in Bollywood:बॉलिवुड में अपनी एक खास जगह बनाने वाले कई स्टार्स पढ़ाई में भी खूब आगे रहे हैं। आइए जानें किस स्टार्स ने कितनी की है पढ़ाई।


सारा अली खान से लेकर करीना तक, किसी ने फिल्म के लिए पढ़ाई से किया तौबा तो कईयों ने की बड़ी डिग्रियां हासिल

बॉलिवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने खूब जमकर पढ़ाई की और बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल की है, लेकिन वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हें किसी न किसी वजह से पढ़ाई को बीच में ही छओड़ना पड़ गया। आइए जानें, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण, करीना कपूर औऱ सारा से लेकर वरुण धवन तक.. किसने कितनी की है पढ़ाई।



सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया
सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया

सारा ने साल 2016 में अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की और उनकी स्कूलिंग मुंबई से हुई है। पढ़ाई के तुरंत बाद सारा ने साल 2018 में 'केदारनाथ' से बॉलिवुड में डेब्यू किया।



करीना- हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से माइक्रो कम्प्यूटिंग
करीना- हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से माइक्रो कम्प्यूटिंग

करीना कपूर ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से इकनॉमिक्स की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से माइक्रो कम्प्यूटिंग में तीन महीने का कोर्स किया था। उन्होंने मुंबई के सरकारी लॉ कॉलेज में वकालत की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था, लेकिन यहां एक साल पढ़ाई के बाद उन्होंने कॉलेज ड्रॉप करते हुए ऐक्टिंग की दुनिया में आ गईं।



दीपिका ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी
दीपिका ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी

बंगलुरु में सोफिया हाई स्कूल से पढ़ाई के बाद दीपिका ने वहां के माउंट कार्मल कॉलेज में ऐडमिशन लिया, लेकिन मॉडलिंग के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। इसके बाद इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी में आर्ट्स कोर्स सोसिऑलजी के लिए ऐडमिशन तो ले लीं, लेकिन कभी पूरा कर न सकीं दीपिका।



मास कम्यूनिकेशन से ग्रैजुएश की पढ़ाई
मास कम्यूनिकेशन से ग्रैजुएश की पढ़ाई

जैकलीन टीवी रिपोर्टर बनने की ख्वाहिश लिए बहरीन में टीवी शो होस्ट किया करती थीं। तब वह मात्र 14 साल की थीं। ऑस्ट्रेलिया से मास कम्यूनिकेशन से ग्रैजुएश की पढ़ाई के बाद जैकलीन ने श्रीलंका में एक टेलिविज़न स्टेशन जॉइन किया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जैकलीन पॉलिटिकल बीट की रिपोर्टिंग किया करती थीं। इसके बाद साल 2006 में उन्हें मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब मिला और फिर वह मॉडलिंग की दुनिया में उतर आईं।



पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं
पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं

परिणीति चोपड़ा कॉलेज के समय में इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का ख्वाब देखा करती थीं। तब वह 17 साल की थीं और पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं और वहां उन्होंने बिजनेस, फाइनेंस और इकॉनॉमिक्स स्टडीज में ट्रिपल हॉनर डिग्री हासिल की। परिणीति इसके अलावा म्यूजिक साइंस से ग्रैजुएट भी हैं।



सोहा-इकॉनमिक्स से इंटरनैशनल रिलेशंस की फील्ड में मास्टर्स
सोहा-इकॉनमिक्स से इंटरनैशनल रिलेशंस की फील्ड में मास्टर्स

सोहा अली खान ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बलिलोल कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। यहां उन्होंने मॉडर्न हिस्ट्री की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से इंटरनैशनल रिलेशंस की फील्ड में मास्टर्स किया।



रिचा चड्ढा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ी हैं
रिचा चड्ढा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ी हैं

रिचा चड्ढा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ी हैं। रिचा ने यहां से इतिहास की पढ़ाई की अैर इसके बाद वह सोशल कम्यूनिकेशसं में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा के लिए मुंबई के सोफिया कॉलेज चली गईं।



​वरुण धवन- नॉटिंगम यूनिवर्सिटी से बिज़नस मैनेजमेंट
​वरुण धवन- नॉटिंगम यूनिवर्सिटी से बिज़नस मैनेजमेंट

वरुण धवन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्‍स से की और फिर उन्होंने नॉटिंगम यूनिवर्सिटी से बिज़नस मैनेजमेंट की डिग्री ली है।



के.के. मेनन- भौतिक विज्ञान में बैचलर्स
के.के. मेनन- भौतिक विज्ञान में बैचलर्स

के.के. मेनन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान में बैचलर्स कोर्स किया है। इसके बाद इन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में एमबीए भी किया है। मेनन ने शुरुआत में विज्ञापन इंडस्ट्री में काम किया और उन्होंने काइनेटिक होंडा और मार्लबोरो सरीखे ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन भी बनाए हैं।



आयुष्मान खुराना- मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स
आयुष्मान खुराना- मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स

आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य के स्टूडेंट रहे हैं। आयुष्मान ने पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन स्टडीज से मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स भी किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने कॉलेज में दो थिअटर ग्रूप्स, आगाज और मंचतंत्र भी स्थापित किए थे।



अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित टफ्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई
अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित टफ्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

अमीषा पटेल ने पहले बायो जेनेटिक इंजिनियरिंग के लिए दाखिला लिया लेकिन बाद में उन्होंने इकॉनमिक्स के लिए अप्लाई किया। अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित टफ्स यूनिवर्सिटी से उन्होंने यह पढ़ाई की। अमीषा ने भरतनाट्यम डांस भी सीखा है और उन्होंने इसे पांच साल की उम्र से ही सीखना शुरू कर दिया था।



12 वीं के बाद आमिर ने पढ़ाई छोड़ दी
12 वीं के बाद आमिर ने पढ़ाई छोड़ दी

आमिर हमेशा से ही फिल्मों में करियर बनाना चाहते थे। करियर पर खास ध्यान था उनका। आखिर 12 वीं के बाद आमिर पढ़ाई छोड़कर ऐक्टिंग के गुर सीखने लगे।



बरेली के आर्मी स्कूल से प्रियंका की पढ़ाई
बरेली के आर्मी स्कूल से प्रियंका की पढ़ाई

लखनऊ से शुरुआती स्कूल की पढ़ाई के बाद हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए प्रियंका चोपड़ा अमेरिका गईं। इसके बाद वापस बरेली के आर्मी स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई की। मिस इंडिया बनने और मॉडलिंग में आने से पहले उन्होंने कुछ दिनों तक मुंबई का जय हिंद कॉलेज भी अटेंड किया था।



मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी
मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी

शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्होंने इसके बाद दिल्ली से ही इकॉनमिक्स में ग्रैजुएशन करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्यूनिकेशन के लिए दाखिला लिया। लेकिन बाद में उन्हें कम उपस्थिति के चलते इसे बीच में ही छोड़ना पड़ा।



​अमिताभ बच्चन की पढ़ाई
​अमिताभ बच्चन की पढ़ाई

अमिताभ बच्चन ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से ग्रैजुएशन में शिक्षा पूरी की। इसके बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज चले गए, जहां इन्होंने साइंस और आर्ट में आगे की शिक्षा पूरी की। बिग बी को ऑस्‍ट्रेलिया की क्‍वींसलैंड यूनिवर्सिटी डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्‍मानित कर चुकी है।



​विद्या बालन- साइकॉलजी में मास्टर्स
​विद्या बालन- साइकॉलजी में मास्टर्स

विद्या बालन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से साइकॉलजी में मास्टर्स किया है। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से इसी फील्ड में बैचलर्स किया है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NayEJJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot