Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, January 12, 2021

राखी सावंत को न पढ़ा पाने का मां को आज भी पछतावा, बोलीं-बहुत ही गंदे इलाके में रहते थे, इतने पैसे नहीं थे कि...

जया सावंत की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं था जब वह वीडियो कॉल के जरिए बिग बॉस में बेटी राखी से जुड़ीं। वह राखी की तारीफ करते नहीं थक रहीं और बताया कि कैसे राखी और उनके दामाद ने उनकी देखभाल की है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में राखी की मां ने बताया कि उनकी बेटी कैसे अपने दम पर पूरे घर का ख्याल रख रही है और किस तरह की तकलीफें झेलते हुए आगे बढ़ रही है। बता दें कि राखी की मां खुद भी बिग बॉस का हिस्सा रही हैं। वह शो के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

Rakhi Sawant's mother regrets for not getting her educated, reveals Ritesh paying her medical bills: राखी सावंत की मां जया सावंत को आज भी पछतावा और मन में टीस है कि वह अपनी बेटी को पढ़ा-लिखा नहीं पाईं। साथ ही जया ने यह भी खुलासा किया कि उनका दामाद रितेश उनके इलाज का खर्च उठा रहा है।


राखी सावंत को न पढ़ा पाने का मां को आज भी पछतावा, बोलीं-बहुत ही गंदे इलाके में रहते थे, इतने पैसे नहीं थे कि...

जया सावंत की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं था जब वह वीडियो कॉल के जरिए बिग बॉस में बेटी राखी से जुड़ीं। वह राखी की तारीफ करते नहीं थक रहीं और बताया कि कैसे राखी और उनके दामाद ने उनकी देखभाल की है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में राखी की मां ने बताया कि उनकी बेटी कैसे अपने दम पर पूरे घर का ख्याल रख रही है और किस तरह की तकलीफें झेलते हुए आगे बढ़ रही है। बता दें कि राखी की मां खुद भी बिग बॉस का हिस्सा रही हैं। वह शो के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।



'पछतावा है उसे पढ़ा नहीं पाई, गंदे इलाके में रहते थे, पैसे भी नहीं थे'
'पछतावा है उसे पढ़ा नहीं पाई, गंदे इलाके में रहते थे, पैसे भी नहीं थे'

जया सावंत को आज भी इस बात का मलाल है कि वह अपनी बेटी को पढ़ा-लिखा नहीं पाईं। वह बोलीं, 'मुझे बहुत पछतावा है कि मैं उसे पढ़ा नहीं पाई क्योंकि हम बहुत ही मजबूर थे। हम बहुत ही गंदे इलाके में रहते थे और हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि अपने सारे बच्चों को पढ़ा पाते। हमारी परेशानियों के बारे में मैं आपको ज्यादा नहीं बता सकती।'



'भाई के बच्चों को पढ़ा रहीं राखी, बहन की करवाई शादी'
'भाई के बच्चों को पढ़ा रहीं राखी, बहन की करवाई शादी'

राखी की मां ने आगे कहा कि राखी ने हमेशा ही अपने परिवार का ध्यान रखा और आज भी वह अपने भाई समेत उसके बच्चों को भी पाल रही है। उन्होंने बताया, 'राखी हमेशा से ही बहुत ही परवाह करने वाली बच्ची रही है। उसने मेरे साथ-साथ पूरे परिवार की देखभाल की। वह मेरे बेटे के बच्चों की स्कूल फीस भी भरती है। बल्कि उसने दोनों बच्चों की अगले 10 सालों तक की फीस अडवांस में भर दी है। राखी ने मेरी सबसे बड़ी बेटी की शादी करवाई। बेटे ने कोर्ट मैरिज की पर राखी ने उसके लिए रिसेप्शन तक रखा। वह अपनी भाभी के लिए जूलरी बनवाकर लाई। उसने अपना खुद का फ्लैट भी मुझे रहने के लिए दे दिया। वह हम सबके लिए बहुत करती है।'



'दामाद रितेश उठा रहा है मेरे इलाज का खर्च'
'दामाद रितेश उठा रहा है मेरे इलाज का खर्च'

जया सावंत फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी होनी है। उनके पेट में कैंसर है। जया सावंत ने बताया कि उनके दामाद यानी राखी के पति रितेश ही उनके इलाज का खर्च उठा रहे हैं। वह बोलीं, 'रितेश मेरा ख्याल रख रहा है और मेरे सारे मेडिकल बिल भी भर रहा है। वह हमारे लिए हमेशा खड़ा है। वह इंडिया आने की बहुत कोशिश कर रहा है। मैंने भी उससे कहा है कि वह सबके सामने आए और अपनी पहचान बताए। उसने मुझे आश्वासन दिया है कि वह लोगों के सामने आएगा और राखी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करेगा। वह एक बहुत ही अच्छा इंसान है और मैं चाहती हूं कि रितेश और राखी एक साथ खुश रहें। मैं चाहती हूं कि राखी काम करती रहे और रितेश भी ऐसा ही चाहता है।'



'डांस करने पर खूब पिटती थीं राखी'
'डांस करने पर खूब पिटती थीं राखी'

राखी की मां ने आगे बताया कि राखी को बचपन से ही डांस करने का बहुत शौक था और लाख पीटे जाने के बावजूद उसके कदम नहीं रुके। वह टेप पर म्यूजिक लगा लेती और खूब नाचती। वह बोलीं, 'राखी को डांस करने के लिए पीटा जाता था। पर वह फिर भी नहीं रुकी। मुझे यह नहीं पता चल पाता था क्योंकि तब में किचन में बिजी रहती थी। हमारे एरिया में जब भी कोई प्रोग्राम होता तो राखी स्टेज पर चढ़कर नाचने लगती। सभी लोग उसकी तारीफ करते, तालियां बजाते। पर राखी के पापा उसके नाचने के खिलाफ थे और इसलिए अकसर उसे मारते भी थे। लेकिन जब राखी पॉप्युलर हुई और नाम कमाया, तो उन्हें उस पर बहुत गर्व हुआ।'



दामाद के इंडिया आने का इंतजार कर रहीं राखी की मां
दामाद के इंडिया आने का इंतजार कर रहीं राखी की मां

अब राखी की मां को रितेश के आने का इंतजार है ताकि वह सबके सामने राखी को पत्नी स्वीकार कर ले। उन्होंने कहा, 'उस वक्त रितेश मजबूर था और अपनी शादी के बारे में सबको कुछ नहीं बता सकता था। लेकिन अब वह सबके सामने अपनी शादी की बात बताना चाहता है। वह बिग बॉस में आएगा और राखी को बीवी के रूप में स्वीकार करेगा। उसने मुझसे वादा किया है।'

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nFGzex

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot