वेब सीरीज मिर्जापुर के मेकर्स और ऐमजॉन प्राइम को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेब सीरीज के खिलाफ मिर्जापुर के रहने वाले एक शख्स ने याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता सुरेश कुमार सिंह का आरोप है कि सीरीज में मिर्जापुर की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। ओटीटी के कॉन्टेंट को लेकर लोगों में गुस्सा 'तांडव' को लेकर बवाल शांत नहीं हुआ, इस बीच वेबसीरीज 'मिर्जापुर' का नाम भी विवाद में आ गया है। इस सीरीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दिखाए जा रहे कॉन्टेंट को लेकर सख्त है। इस पर नियंत्रण की मांग को लेकर पहले याचिका दायर हो चुकी है। कोर्ट का कहना है ओटीटी पर सामग्री नियंत्रण की मांग पर सुनवाई के साथ 'मिर्जापुर' पर भी सुनवाई होगी। पहले भी की जा चुकी है 'मिर्जापुर' पर आपत्ति इससे पहले उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव भी 'मिर्जापुर' पर आपत्ति जता चुके हैं। अब सुरेश कुमार सिंह की याजिका के बाद सीजेआई एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामा सुब्रमण्यम की बेंच ने नोटिस जारी किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3o29gCL

No comments:
Post a Comment