बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। उन्होंने साल 2021 की शुरुआत में अपनी सभी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर लोगों का हैरान कर दिया था। हालांकि, दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है। दीपिका पादुकोण अपने फैंस के लिए अपने अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘Ask me anything’ नाम का एक सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। दीपिका पादुकोण से एक फैन ने पूछा कि उनका पंसदीदा भोजन क्या है जिसे वह खुद के लिए बनाना पसंद करती हैं। इस पर दीपिका पादुकोण ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं अपने लिए जो पसंदीदा भोजन बनाती हूं, वह कुकीज है। मुझे खाना पकाने की तुलना बेकिंग करने का शौक है। इसलिए मैं कह सकती हूं कि कुकीज मेरी ताकत है।' एक अन्य फैन ने पूछा कि जब वह सुबह उठती हैं तो सबसे पहले क्या करती हैं। इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा कि वह अपना अलार्म ऑफ करती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में दिखाई देंगी। उन्होंने हाल ही में रितिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' की घोषणा की थी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण के पास 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक, शकुन बत्रा की एक फिल्म और प्रभास के साथ एक फिल्म कर रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qDZVCZ

No comments:
Post a Comment