
ने बीते दिनों सत्य साईं बाबा की बायॉपिक साइन की थी। उन्होंने रोल मिलने पर खुशी जताई थी। अब उनके लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें वह वाकई सत्य साईं बाबा जैसे दिखाई दे रहे हैं। बिल्कुल सत्य साईं बाबा जैसे दिख रहे हैं अनूप अनूप जलोटा आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा की बायॉपिक में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह लीड रोल निभा रहे हैं। मूवी के डायरेक्टर विकी राणावत हैं। बीते दिनों इसका पोस्टर महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी ने रिलीज किया था। अब अनूप जलोटा का लुक काफी चर्चा में है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ लिखा है, तो आपको ये ट्रांसफॉर्मेशन कैसा लगा? क्या मैं सत्य साईं बाबा जी जैसा नहीं दिख रहा? फिल्म में जैकी श्रॉफ भी आएंगे नजर फिल्म मिलने पर अनूप जलोटा ने कहा था, मुझे खुशी है कि सत्य साईं बाबा का रोल करने का मौका मिला, क्योंकि मैं उनके सिद्धांतों और आदर्शों में यकीन रखता हूं। मैंने उनके बारे पढ़ा भी है। उनका किरदार निभाने के लिए काफी रिसर्च की जरूरत थी। उनका किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, गोविंद नामदेव, अरुण बख्शी और साधिका रंधावा जैसे ऐक्टर्स भी नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nDWdHq
No comments:
Post a Comment