Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, January 21, 2021

तलाक के बाद कुछ ऐसी है रिद्धि डोगरा की जिंदगी, बोलीं- मुझे अब किसी की जरूरत नहीं

फैन्स को उस वक्त करारा झटका लगा था जब पॉप्युलर टीवी कपल रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने अपनी 7 साल की शादी को तोड़कर तलाक ले लिया था। किसी को यकीन नहीं हुआ था कि हमेशा एक-दूसरे के प्यार में डूबे रहने वाले रिद्धि और राकेश अलग हो रहे हैं। 2019 में अलग हुए थे राकेश बापट और रिद्धि डोगरा रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने साल 2019 में तलाक ले लिया। दोनों ने एक साझा बयान कर फैन्स को इसकी जानकारी दी थी। वहीं बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए रिद्धी डोगरा ने कहा था, 'राकेश और मैं अच्छे दोस्त बने रहना चाहेंगे। हमारे बीच कम्पैटबिलिटी को लेकर इशू है। मैं इसे हम दोनों के लिए नाटकीय या दर्दनाक नहीं बनाना चाहती। हमने काफी सावधानी और मच्योरिटी के साथ इस स्थिति को संभालने की कोशिश की ताकि हम एक-दूसरे को या अपने परिवार को हर्ट न करें। हमें एहसास हुआ कि हम दोनों पार्टनर से ज्यादा दोस्त बनकर खुश रहेंगे।' पढ़ें: 'अब खुद के साथ हेल्दी रिलेशन बना लिया' अब रिद्धि डोगरा ने हाल ही दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें खुद को कंपलीट करने के लिए अब किसी पार्टनर की जरूरत नहीं हैं और सिंगल ही खुश हैं। बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में रिद्धि ने कहा, 'जब 2019 में मेरा तलाक हुआ, तब मैंने अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना शुरू किया था। मैं कभी अकेले नहीं रही थी। लेकिन अचानक ही तलाक के बाद मैं घर में अकेली रह गई। मेरा भाई कुछ फ्लोर नीचे ही रहता है और मेरे नेफ्यू भी आते रहते हैं। देखा जाए तो जब 2020 में लॉकडाउन अनाउंस हुआ था उस वक्त मैं अकेले रहने के लिए तैयार हो चुकी थी। एक नई आम जिंदगी में हमें जीना सीखना था। मैं बस भगवान से प्रार्थना करती रही, उनका शुक्रिया अदा करती रही। शायद इसीलिए मैं वह जंग जीत पाई। अब मैंने खुद के साथ ही एक बहुत हेल्दी रिश्ता बना लिया है।' 'पार्टनर की कमी महसूस होती है, पर ये फेज़ इंजॉय कर रही हूं' रिद्धि डोगरा से जब पूछा गया कि राकेश बापट से तलाक लेने और फिर से सिंगल होने के बाद उनकी जिंदगी कैसी कट रही है, तो उन्होंने कहा, 'हर कोई चाहता है कि जब वह घर वापस पहुंचे तो कोई उसका इंतजार कर रहा हो। जहां मुझे अभी भी एक पार्टनर की कमी महसूस होती है, वहीं मैं इस फेज़ को भी इंजॉय कर रही हूं। यह बहुत जरूरी है कि आप खुद से प्यार करें और सबसे पहले अपने साथ एक रिलेशनशिप बनाएं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो शादी में भी अकेलेपन में जीते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि यह बहुत जरूरी है कि आप यह समझें कि आपको पूरा करने के लिए किसी की जरूरत नहीं है। आपकी लाइफ में चाहे कोई आए या जाए, पर इससे आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए। आपको खुद को लेकर शांति बरतने की जरूरत है। अपनी कमियां समझिए और जो अच्छी क्वॉलिटी हैं उनकी प्रशंसा करनी चाहिए।' 'राकेश अभी भी मेरे लिए फैमिली हैं' रिद्धि ने आगे कहा, 'राकेश और मैं कभी-कभी मिलते रहते हैं और मैं जानती हूं कि वह अभी भी मेरी फैमिली है। लोग सोचते हैं कि सिलेब्रिटीज तलाक ले लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं, पर यह सच नहीं हैं। ऐसा करने के लिए आपको बहुत गरिमा और सभ्यता की जरूरत होती है। मैं शुक्रगुज़ार हूं कि राकेश ने मेरी बहुत हेल्प की। हमारी दोस्ती अब शादी के फेज़ से निकलकर नए फेज़ में आ गई है और यह राकेश की वजह से हुआ। फिलहाल मेरी लाइफ में जो कुछ भी है, उसके लिए भगवान की तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूं।' क्या फिर से प्यार और शादी के लिए तैयार हैं रिद्धि? यह पूछे जाने पर कि क्या रिद्धि फिर से प्यार और शादी करने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा कि वह अभी अपने काम और करियर पर फोकस करना चाहती हैं। वह एक बेस्ट पर्सन बनना चाहती हैं ताकि जब उन्हें कोई मिस्टर राइट मिले, तो उस रिलेशनशिप को एकदम परफेक्ट बना सकें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39Q1pDp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot