बॉलिवुड ऐक्टर और की शादी सुर्खियों में बनी हुई है। अलीबाग के एक रिजॉर्ट में यह शादी होने वाली है और इससे पहले सभी मेहमान इकट्ठे हो गए हैं। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और शादी से पहले वरुण धवन ने शुक्रवार को दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी रखी थी। यह बैचलर पार्टी जिस रिजॉर्ट में शादी हो रही है उससे 5 मिनट की दूरी पर की गई थी। इसमें वरुण के कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि यह पार्टी देर रात तक चली थी और वरुण ने अपने दोस्तों के साथ खूब धमाल मचाया है। जिस रिजॉर्ट में मेहमान रुके हुए हैं वहां से भी म्यूजिक की खूब आवाज आ रही है। माना जा रहा है कि घर के लोग और मेहमान अपने डांस परफॉर्मेंस की रिहर्सल कर रहे हैं। शनिवार को संगीत होना है और इसमें कई लोग परफॉर्म कर सकते हैं। मेहमानों की बात करें तो शादी में डायरेक्टर शशांक खेतान और मनीष मल्होत्रा भी पहुंच चुके हैं। वरुण शुक्रवार शाम को ही अपने परिवार के साथ अली बाद के रिजॉर्ट में पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस टीम ने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी की सारी जिम्मेदारी संभाली थी, वही टीम वरुण धवन नताशा दलाल की शादी का इंतजाम देख रही है। इस शादी में अर्जुन कपूर, कटरीना कैफ, सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस और श्रद्धा कपूर जैसे सिलेब्रिटीज आ सकते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y7qXXe

No comments:
Post a Comment