बॉलिवुड ऐक्टर की पिछली फिल्म '' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म के बाद शाहिद कपूर ने केवल एक फिल्म साइन की है। शाहिद कपूर हाल में '' की शूटिंग पूरी की है जो इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है। भले ही शाहिद की पिछली फिल्म बंपर हिट रही हो मगर लगता है कि उनकी पत्नी शाहिद को एक अलग किस्म की फिल्म में ही देखना चाहती हैं। दरअसल शाहिद ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक मजेदार मेसेज शेयर किया है। इस मेसेज में शाहिद ने कहा है कि उन्हें ऐसी फिल्म ऑफर की जाए जहां वह पूरे मजे ले सकें और खुलकर डांस कर सकें। शाहिद ने इस मेसेज में यह भी लिखा है उनसे इस बात पर काफी नाराज हैं कि वह ऐसी मनोरंजक फिल्में नहीं कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस मेसेज में शाहिद ने लिखा, 'मेरी पत्नी मुझसे नाराज हैं क्योंकि मैं मजेदार फिल्में नहीं कर रहा हूं जिनमें मैं डांस कर सकूं। मैं ओपन इन्विटेशन दे रहा हूं कि मुझे कुछ ऐसा दें जिससे कि मैं उन्हें खुश कर सकूं।' मीरा राजपूत ने शाहिद की स्टोरी पर कॉमेंट किया, 'अविश्वसनीय'। बता दें कि शाहिद की आने वाली फिल्म 'जर्सी' में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'जर्सी' के अलावा शाहिद कपूर ने बॉक्सर डिंग्को सिंह पर भी फिल्म करना चाहते हैं। शाहिद न केवल इस फिल्म को प्रड्यूस करना चाहते हैं बल्कि इसमें लीड रोल भी निभाना चाहते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XwOjF2

No comments:
Post a Comment