इसमें कोई शक नहीं है कि दीपिका पादुकोण आज बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड स्टार्स में से एक हैं। फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के बाद से अब तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इतना ही नहीं, कुछ साल पहले ही उन्होंने सुपरस्टार विन डीजल के साथ 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में काम करके अपना हॉलिवुड डेब्यू भी किया था। दीपिका ने हॉलिवुड की एक बड़ी टैलंट एजेंसी के साथ हाथ मिलाया है। अब खबर आ रही है कि दीपिका ने हॉलिवुड की एक बड़ी टैलंट एजेंसी आईसीएम के साथ डील साइन की है। खबरों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने यह डील उन्हें हॉलिवुड में हर एरिया में रिप्रजेंट करने के लिए साइन की है। खास बात यह है कि जिस एजेंसी को दीपिका ने साइन किया है, वह दुनिया की सबसे बड़ी टैलंट एजेंसी में से एक है। इस टैलंट एजेंसी के क्लाइंट्स में हॉलिवुड के तमाम बड़े नाम शामिल हैं जैसे कि रेसलर और फिल्म स्टार जॉन सीना, द वैम्पायर डायरीज फेम इयान समहाल्डर और ऑल द बॉय्ज़ आई हैव लव्ड बिफोर फेम स्टार लाना कॉन्डोर। अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित इस एजेंसी के ऑफिस न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी और लंदन में भी हैं। इसके अलावा अमेरिका में दीपिका को एलन सेगल एंटरटेनमेंट के डेनियल रॉबिन्सन भी रिप्रजेंट करते हैं। फिल्मों की बात करें तो दीपिका पिछली बार बिग स्क्रीन पर फिल्म छपाक में नजर आई थीं। अब आने वाले दिनों में वह 83 में नजर आएंगी जो कि कपिल देव की बायॉपिक है। इसमें लीड किरदार उनके पति रणवीर सिंह अदा कर रहे हैं। इसके बाद वह शकुन बत्रा की फिल्म और शाहरुख खान की फिल्म पठान में नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c0KC39

No comments:
Post a Comment