बॉलिवुड ऐक्शन स्टार की लगभग हर साल फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका है। उनकी फिल्मों को लेकर उनके फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। इसी तरह से अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि ऐसा लग रहा है कि फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर 'बेल बॉटम' को अप्रैल, 2021 में रिलीज करना था लेकिन अब इसे जून, 2021 में शिफ्ट कर दिया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' इस साल मार्च या अप्रैल में रिलीज हो सकती है। वैसे यह फिल्म बीते साल 2020 में रिलीज होने को थी ल्किन लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया था। बताजा जा रहा है कि फिल्म 'बेल बॉटम' के मेकर्स ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए बैक-टू बैक फिल्म रिलीज से बचने का फैसला किया है। अक्षय कुमार और फिल्म 'बेल बॉटम' की टीम ने पिछले साल अक्टूबर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, यह बॉलिवुड की पहली फिल्म थी जिसने लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू कर दी थी। फिल्म की टीम ने महीने भर की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड का रुख किया था। फिल्म में अक्षय कुमार और उनके को-स्टार्स ने जल्दी शूटिंग खत्म करने के लिए डबल शिफ्ट में काम किया था। 'बेल बॉटम' में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता भी नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35Lv9jk

No comments:
Post a Comment