Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, January 18, 2021

शमा सिकन्दर की नई तस्वीरों के साथ उनके ट्रांसफॉर्मेशन की फिर चर्चा, धोखा दे जाएंगी आपकी अपनी ही आंखें

शमा सिकन्दर का नाम उन ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है, जिसनके ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को खूब हैरान किया। यहां तक कि आप उनकी पुरानी तस्वीरें देखकर यह यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये तस्वीरें उनकी ही हैं। शमा सिकन्दर ने अपनी कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

Shama sikander new stunning pictures viral on social media : शमा सिकन्दर ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद उनके पुराने लुक को लेकर एक बार फिर से चर्चा होने लगी है।


शमा सिकन्दर की नई तस्वीरों के साथ उनके ट्रांसफॉर्मेशन की फिर चर्चा, धोखा दे जाएंगी आपकी अपनी ही आंखें

शमा सिकन्दर का नाम उन ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है, जिसनके ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को खूब हैरान किया। यहां तक कि आप उनकी पुरानी तस्वीरें देखकर यह यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये तस्वीरें उनकी ही हैं। शमा सिकन्दर ने अपनी कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।



शमा सिकन्दर की नई तस्वीरों के साथ उनके बदले लुक की चर्चा शुरू
शमा सिकन्दर की नई तस्वीरों के साथ उनके बदले लुक की चर्चा शुरू

शमा सिकन्दर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। शमा जब भी कोई तस्वीर शेयर करती हैं, वह खबरों में जरूर छा जाती हैं। शमा की इन तस्वीरों के साथ ही उनके पुराने लुक की एक बार फिर से चर्चा होने लगी हैं।



फैन्स के लिए पहचान पाना तक मुश्किल
फैन्स के लिए पहचान पाना तक मुश्किल

शमा की पुरानी और नई तस्वीरें हैरान करने वाली हैं, जिनमें उन्हें देखकर फैन्स के लिए पहचान पाना तक मुश्किल है।



फरदीन खान के साथ पहली फिल्म
फरदीन खान के साथ पहली फिल्म

बता दें कि शमा सिकन्दर ने अपने करियर की शुरुआत की थी ऐक्‍टर फरदीन खान के साथ। यह फिल्‍म 'प्रेम अगन' थी। हालांकि फिल्‍म नहीं चली और इसी के साथ शमा सिकंदर ने छोटे पर्दे का रुख कर लिया।



प्लास्टिक सर्जरी की खबरों को बताया है गलत
प्लास्टिक सर्जरी की खबरों को बताया है गलत

शमा सिकन्दर को लेकर यह खूब चर्चा रही है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी से अपना चेहरा पूरी तरह से बदल लिया है। हालांकि, शमा ने इन बातों को अफवाह बताया है।



कई अंगों की प्‍लास्टिक सर्जरी की खबरें
कई अंगों की प्‍लास्टिक सर्जरी की खबरें

शमा को लेकर खबरें यहां तक रही हैं कि उन्होंने अपने शरीर के कई अंगों की प्‍लास्टिक सर्जरी कराई है। हालांकि शमा का यही कहना रहा है कि अपने बारे में ऐसी खबरें जब भी वह पढ़ती हैं तो उन्‍हें हंसी और गुस्‍सा दोनों आता है।



कहा- अपनी बॉडी को निखारने के लिए खूब मेहनत की
कहा- अपनी बॉडी को निखारने के लिए खूब मेहनत की

शमा बता चुकी हैं कि उन्‍होंने अपनी बॉडी को निखारने के लिए खूब मेहनत की है। वह करीब दो साल तक लॉस एंजलिस में रही और वहां मेडिटेशन का कोर्स किया।



हेवी जिम वर्कआउट और खूब पसीना बहाया है
हेवी जिम वर्कआउट और खूब पसीना बहाया है

शमा ने यह भी बताया है कि यह फिगर और बॉडी पाने के लिए उन्होंने हेवी जिम वर्कआउट और खूब पसीना बहाया है। शमा के मुताबिक, उनकी जिन तस्‍वीरों को लेकर इतनी बातें हुईं हैं उन्हें उन्‍होंने लॉस एंजलिस के बहुत नामचीन फोटोग्रॉफर से शूट करवाया है।



'ये मेरी लाइफ है' में खास रोल
'ये मेरी लाइफ है' में खास रोल

शमा सिकन्दर को टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' (2003-05) में अपने खास रोल के लिए पहचाना जाता है। शमा कई टीवी सीरियल और रिऐलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं।



आमिर खान की फिल्म 'मन' में काम किया
आमिर खान की फिल्म 'मन' में काम किया

इसके अलावा कई शो को भी होस्ट कर चुकी हैं शमा। शमा सिकंदर ने कुछ बॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया है। इन्होंने 1999 में आमिर खान की फिल्म 'मन' में काम किया था।



फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में काफी ऐक्टिव
फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में काफी ऐक्टिव

शमा सिकंदर फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में काफी ऐक्टिव हैं। इन्होंने साल 2010 में अपना ब्रैंड सैशा लॉन्च किया था।



शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे रहे
शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे रहे

शमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इनके शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे थे। उन्होंने बताया था कि इनके घर पर कभी-कभी खाने के पैसे भी नहीं होते थे।



पूजा मेहता के किरदार से मिली शोहरत
पूजा मेहता के किरदार से मिली शोहरत

इन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 1998 में 'प्रेम अगन' फिल्म से की थी, लेकिन असली शोहरत 'ये मेरी लाइफ है' टीवी सीरियल में पूजा मेहता के किरदार से मिली।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bKZ7bf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot