बॉलिवुड ऐक्टर वरुण धवन 24 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं। फिलहाल वेडिंग सेरिमनीज की शुरुआत शनिवार यानी 23 जनवरी को संगीत से होने वाली है। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन और नताशा दलाल की संगीत सेरेमनी को होस्ट करने की जिम्मेदारी फिल्ममेकर करण जौहर को मिली है। बॉलिवुड इंडस्ट्री में वरुण धवन और नताशा दलाल की साल 2021 की पहली शादी है इसलिए हर अपडेट जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस शादी की संगीत सेरेमनी को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं और वह बेस्ट पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए फेमस हैं। यह भी बताया जा रहा है कि वरुण धवन और नताशा दलाल के सगींत फंक्शन में आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर डांस परफॉर्मेंस देने वाली हैं। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि अर्जुन कपूर भी संगीत में अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस दे सकते हैं। करण जौहर भी डांस करने वाले हैं। बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह से प्राइवेसी में दखल न हो सके। शादी के वेन्यू के चारों तरफ काफी संख्या में सिक्यॉरिटी गॉर्ड तैनात किए गए हैं। वहीं, वेन्यू कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ऐक्टर की फैमिली के स्टाफ को सेलफोन के उपयोग न करने के लिए कहा गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/366u5a3

No comments:
Post a Comment