जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। उनका वजन कुछ बढ़ गया है और वह पुराने दिनों को मिस कर रही हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी जींस पहनने की इच्छा जताई थी। अब पुरानी तस्वीर पोस्ट करके अपनी पतली कमर की तारीफ कर रही हैं। करीना ने की अपनी पतली कमर की तारीफ करीना कपूर ने रीसेंटली मजेदार पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने साल 2007 की एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उनके साथ सैफ अली खान भी हैं। करीना ने लिखा है, ओह वो कमर... इसके बाद लिखा है, मैं अपनी बात कर रही हूं सैफू की नहीं। करीना ने हैशटैग दिया है, मुझे वापस ले चलो। इस तस्वीर में सैफ और करीना दोनों काफी स्लिम-ट्रिम नजर आ रहे हैं। टशन के सेट पर सैफ से हुआ था प्यार करीना कपूर और सैफ अली खान को 'टशन' के सेट्स पर प्यार हुआ था। उस वक्त करीना जीरो फिगर थीं। अब प्रेग्नेंसी के चलते करीना का वजन बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। वर्क फ्रंट पर बात करें तो करीना 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ दिखाई देंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bDPVp2

No comments:
Post a Comment