बॉलिवुड ऐक्टर मरहूम के बेटे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता से जुड़ी यादें साझा करते रहते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक किताब की तस्वीर शेयर की है जो शायद इरफान की है। इस किताब का नाम है 'ऐक्टर्स ऑन ऐक्टिंग' और इस पर इरफान की हेंडराइटिंग में लिखा है, 'इरफान, द नेम सेक के लिए न्यू यॉर्क में'। बाबिल ने ऐक्टिंग के बारे में इसे एक बेहतरीन किताब बताया है। इसके बाद से ही लोग बाबिल से उनके ऐक्टिंग डेब्यू के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिंग के बारे में जब बाबिल से पूछा गया तो उन्होंने लिखा, 'मैं पहले से ही ऐक्टिंग के फील्ड में हूं, सवाल यह है कि मैं फिल्मों में कब दिखाई दूंगा। एक बार में मई के आसपास ग्रैजुएट हो जाऊ, उसके बाद मैं आने वाले ऑफर्स को देखूंगा।' वैसे बता दें कि हाल में इरफान के जन्मदिन पर बाबिल ने अपने पिता का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया था। बाबिल के अलावा इरफान की पत्नी सुतापा भी अक्सर अपने पति से जुड़ी पोस्ट्स सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35qOwyg

No comments:
Post a Comment