'बिग बॉस 14' में इस वक्त सोनाली फोगाट और अली गोनी का लव एंगल खूब चर्चा बटोर रहा है। सोनाली ने शो के एक एपिसोड में अली गोनी से अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया था, जिसका सोशल मीडिया से लेकर बिग बॉस के घर तक में मजाक उड़ाया गया।Sonali Phogat faking love with Aly Goni in 'Bigg Boss 14': सोनाली फोगाट के दोस्त सुधीर सांगवान का कहना है कि सोनाली का अली गोनी के लिए प्यार एकदम झूठा है। वह कोई प्यार नहीं करतीं। नॉमिनेट हैं और इसलिए सब गेम के लिए कर रही हैं।

'बिग बॉस 14' में इस वक्त सोनाली फोगाट और अली गोनी का लव एंगल खूब चर्चा बटोर रहा है। सोनाली ने शो के एक एपिसोड में अली गोनी से अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया था, जिसका सोशल मीडिया से लेकर बिग बॉस के घर तक में मजाक उड़ाया गया।
दोस्त सुधीर बोले-सब गेम के लिए, कोई प्यार नहीं

लेकिन अब सोनाली के इस प्यार का भंडाफोड़ हो गया है। खुद उनके ही दोस्त सुधीर सांगवान ने बताया है कि सोनाली, अली से प्यार नहीं करतीं और उन्होंने यह सब गेम के लिए किया है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सुधीर सांगवान ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि सोनाली फोगाट, अली गोनी की तरफ आकर्षित नहीं हैं और वह यह सब गेम के लिए कर रही हैं। उनके बीच कोई लव एंगल नहीं हैं और यह सिर्फ गेम के लिए है क्योंकि सोनाली फिलहाल नॉमिनेटेड हैं। वह अच्छी तरह जानती हैं कि वह कौन हैं।'
'अर्शी ने सोनाली का ब्रेनवॉश किया'

सुधीर ने आगे कहा, 'चूंकि राखी सावंत घर में लव एंगल क्रिएट कर रही हैं, इसलिए इन लोगों ने सोनाली जी को भी सजेस्ट किया कि वह भी ऐसा ही कुछ करें। सोचिए जरा कि क्या ऐसा संभव है कि जब जैस्मिन बेघर हुईं तो अली कितना रोए थे और फिर एक घंटे बाद ही सोनाली अली को बोल रही हैं कि वह उन्हें पसंद करती हैं। यह सब एक प्लान था। अर्शी खान को लग रहा था कि सोनाली एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं। उन्हें डर लगा कि सोनाली गेम में आगे तक जाएंगी, इसलिए उन्होंने सोनाली को ब्रेनवॉश किया। सोनाली जी को मालूम ही नहीं हैं कि वो लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।'
'सोनाली को नहीं मालूम, पीठ पीछे उड़ता है मजाक'

सुधीर सांगवान बोले, 'अली गोनी हाल ही सोनाली को बता रहे थे कि फीलिंग्स होना अच्छी बात है। लोगों को वह पसंद आएंगी और उन्हें नेगेटिव कॉमेंट्स की परवाह करने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने पॉलिटिकल करियर के लिए भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। अर्शी और अली लव एंगल को लेकर बात करते रहते हैं। कभी-कभी राहुल भी ऐसा करते हैं। सोनाली को नहीं पता कि उनकी पीठ पीछे वो लोग कैसे उनका मजाक उड़ाते हैं। इससे उनके नेगेटिव इमेज बनेगी।'
'सोनाली के मन में अली के लिए कभी प्यार नहीं जगेगा'

सुधीर सांगवान ने कहा कि सोनाली फोगाट और अली गोनी के बीच कोई मैच ही नहीं है और न ही कभी होगा क्योंकि सोनाली के मन में अली के लिए कभी भी फीलिंग्स नहीं आ सकतीं। वह बोले, 'अगर अली गोनी, सोनाली के सच्चे दोस्त हैं तो उन्हें सोनाली को गाइड करना चाहिए और बताना चाहिए कि यह जो गेम के लिए उनके बीच लव एंगल चल रहा है, वह उनके परिवार, बेटी और पॉलिटिकल करियर के लिए सही नहीं है। सोनाली उन लोगों से सलाह लेती हैं, वह उन्हें भटका देते हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qEOlHH

No comments:
Post a Comment