ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों 'बिग बॉस 14' में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। घरवालों के साथ उनके झगड़ों की तो चर्चा होती है ही, साथ ही उन्हें इस सीजन की ट्रॉफी के लिए सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।'Bigg Boss 14' fame Rubina Dilaik' unseen photos as Miss North India: सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो उनके द्वारा जीत गए ब्यूटी पेजेंट के वक्त की हैं। इन तस्वीरों में रुबीना एकदम अलग लग रही हैं। ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों 'बिग बॉस 14' में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। घरवालों के साथ उनके झगड़ों की तो चर्चा होती है ही, साथ ही उन्हें इस सीजन की ट्रॉफी के लिए सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।
'मिस शिमला 2006' और 'मिस नॉर्थ इंडिया' रहीं रुबीना

ऐक्टिंग में आने से पहले रुबीना दिलैक ने 2 ब्यूटी पेजेंट जीते थे। वह मिस शिमला 2006 और मिस नॉर्थ इंडिया 2008 रहीं। (फोटो: social media)
2008 में ऐक्टिंग करियर शुरू, बनीं 'छोटी बहू'

मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब जीतने के बाद साल 2008 में रुबीना ने ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखे और टीवी शो 'छोटी बहू' से करियर की शुरुआत की।
इन टीवी शोज से बनाई पहचान

इसके बाद वह 'बनू मैं तेरी दुलहन', 'सात फेरे-सलोनी का सफर', 'पवित्र रिश्ता', 'कसम से', 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद', 'जिनी और जूजू' और 'देवों के देव महादेव' जैसे कई टीवी शोज में नजर आईं।
IAS अफसर बनना चाहती थीं रुबीना

रुबीना आईएएस अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन्स में उनका सिलेक्शन हो गया और फिर वह टीवी की दुनिया में आ गईं।
एशिया की 50 सबसे सेक्सी महिलाओं में हुईं शामिल

साल 2016 में रुबीना को एशिया की 50 सबसे सेक्सी वुमन की लिस्ट में शामिल किया गया।
इंटीरियर डिजाइनर भी हैं रुबीना

बेहद कम लोगों को पता है कि रुबीना दिलैक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।
अभिनव संग शादी से पहले अविनाश सचदेव संग रहा रिलेशन

रुबीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। टीवी शो 'छोटी बहू' में काम करने के दौरान उन्हें को-स्टार अविनाश सचदेव से प्यार हो गया था। लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। रुबीना संग ब्रेकअप को लेकर अविनाश ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम अपनी जिंदगी में हर चीज को लेकर इनसिक्योर थे। हम एक-दूसरे को कभी पर्सनल स्पेस नहीं देते थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरी जिंदगी में पलक हैं। वह मुझे अच्छी तरह समझती हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/365pl4B

No comments:
Post a Comment