Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, January 13, 2021

किसी का ऐक्सिडेंट तो कोई कोमा में, कम उम्र में हो गई थी इन 9 पॉप्युलर टीवी स्टार्स की मौत

टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया और आज भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे सितारे भी रहे जिन्होंने बहुत ही कम वक्त में स्क्रीन के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी खास जगह बनाई। पर अफसोस जब मौत आई तो वह इन सितारों को हमसे छीनकर ले गई।

Popular TV actors and actresses who died at a young age: यहां हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बहुत ही कम वक्त में स्टारडम पाया और कम उम्र में ही किसी न किसी वजह से उनकी मौत हो गई।


किसी का ऐक्सिडेंट तो कोई कोमा में, कम उम्र में हो गई थी इन 9 पॉप्युलर टीवी स्टार्स की मौत

टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया और आज भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे सितारे भी रहे जिन्होंने बहुत ही कम वक्त में स्क्रीन के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी खास जगह बनाई। पर अफसोस जब मौत आई तो वह इन सितारों को हमसे छीनकर ले गई।



रुबीना शेरगिल-ब्रेन हेमरेज से कोमा में और फिर मौत
रुबीना शेरगिल-ब्रेन हेमरेज से कोमा में और फिर मौत

रुबीना शेरगिल याद हैं? टीवी शो 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' में रुबीना को इंस्पेक्टर सिमरन कौशिक के रोल में बहुत पसंद किया गया था। वह एक सिंगर भी थीं लेकिन ऐक्टिंग में चस्का होने के कारण रुबीना ने ऐक्ट्रेस बनना स्वीकार किया। लेकिन 12 जनवरी 2012 को उनकी मौत हो गई। 23 दिसंबर 2011 को 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' के प्रॉडक्शन हाउस ने एक पार्टी रखी थी। बताया जाता है कि उस पार्टी में रुबीना शेरगिल को अस्थमा का अटैक आया। चूंकि उस वक्त उनका पंप उनके पास नहीं था, इसलिए उन्हें अटैक आ गया और वह बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। कुछ दिन बात खबर आई कि रुबीना के ब्रेन हेमरेज हो गया है, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया और वह कोमा में चली गईं। 12 जनवरी 2012 को रुबीना शेरगिल ने आखिरी सांस ली।



प्रत्युषा बनर्जी ने लगाई फांसी!
प्रत्युषा बनर्जी ने लगाई फांसी!

टीवी शो 'बालिका वधू' में आनंदी को रोल निभाकर घर-घर मशहूर हुईं प्रत्युषा बनर्जी ने सूइसाइड कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली थी। उन्होंने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत 'रक्त संबंध' शो से की थी, जिसके बाद प्रत्युषा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' हिना खान की दोस्त के रोल में दिखीं। लेकिन 'बालिका वधू' की आनंदी बनकर प्रत्युषा ने जबरदस्त स्टारडम पाया। लेकिन किसे पता था कि प्रत्युषा स्टारडम की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद वह इस कदर जिंदगी से जंग हार जाएंगी। 1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा बनर्जी अपने मुंबई अपार्टमेंट में फांसी पर लटकी मिलीं।



कुलजीत रंधावा-आत्महत्या की, सूइसाइड नोट में लिखी थी ये बात
कुलजीत रंधावा-आत्महत्या की, सूइसाइड नोट में लिखी थी ये बात

कुलजीत रंधावा भी टीवी की टॉप ऐक्ट्रेसेस में शुमार थीं। उन्होंने 'C.A.T.S', 'स्पेशल स्कॉड और 'कोहिनूर', 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन', 'रिश्ते' और 'आहट' जैसे टीवी शोज में काम किया। बला की खूबसूरत कुलजीत रंधावा कई फिल्मों और मॉडलिंग प्रॉजेक्ट्स का भी हिस्सा रहीं। लेकिन 8 फरवरी 2006 को कुलजीत रंधावा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलजीत रंधावा ने एक सूइसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह जिंदगी की मुश्किलों और प्रेशर से तंग आकर जान दे रही हैं। उनकी मौत मात्र 30 साल की उम्र में हो गई थी।



अबीर गोस्वामी-कार्डिएक अरेस्ट से मौत
अबीर गोस्वामी-कार्डिएक अरेस्ट से मौत

टीवी के हैंडसम हंक्स में शुमार अबीर गोस्वामी मात्र 38 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने 'वो रहने वाली महलों की', 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', 'आहट', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुसुम', 'तुम बिन जाऊं कहा' और 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन' के अलावा दर्जनों टीवी सीरियलों में अहम किरदार निभाए। अबीर गोस्वामी 'खाकी', 'लक्ष्य', 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' और 'अगली' जैसी फिल्मों में नजर आए। लेकिन 31 मई 2013 को कार्डिएक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। बताया जाता है कि वह उस वक्त ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे।



संजीत बेदी-दिमागी बीमारी से कोमा और फिर मौत
संजीत बेदी-दिमागी बीमारी से कोमा और फिर मौत

'संजीवनी' टीवी शो के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले संजीत बेदी भी कम उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिर 'मान', 'कोई जाने ना', 'साथिया प्यार का नया अहसास', 'कसौटी जिंदगी के', 'क्या होगा निम्मो का' और 'जाने क्या बात हुई' जैसे टीवी शोज किए। लेकिन एक दिमागी बीमारी के कारण संजीत कोमा में चले गए थे और फिर वह उससे कभी निकल ही नहीं पाए। इसके बाद 24 जून 2015 को उनका निधन हो गया।



जतिन कनकिया-पैंक्रियाटिक कैंसर से मौत
जतिन कनकिया-पैंक्रियाटिक कैंसर से मौत

जतिन कनकिया याद हैं? 'श्रीमान श्रीमति' टीवी शो में केशव कुलकर्णा का यादगार रोल निभाने वाले जतिन कनकिया ने दर्जनों टीवी शोज किए। वह कुछ फिल्मों में भी दिखे। टीवी की दुनिया में वह 'कभी ये कभी वो', 'पड़ोसन', 'बात एक राज़ की', 'चश्मे बद्दूर', 'गुदगुदी', 'ऑल दे बेस्ट' और 'मिसेज माधुरी दीक्षित' जैसे टीवी शोज में दिखे। लेकिन 1999 में ही जतिन कनकिया के साथ वह हुआ जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। मात्र 46 साल की उम्र में ही उनकी पैंक्रियाटिक कैंसर से मौत हो गई। उन्होंने 1994 में डेब्यू किया था और 5 सालों के अंदर ही उनकी मौत हो गई। बेहद कम वक्त में ही जतिन कनकिया ने 20 से ज्यादा टीवी शोज और कई फिल्में कर ली थीं। (Photo:Facebook@Shrimaan Shrimati)



शिवलेख सिंह-14 साल की उम्र में कार ऐक्सिडेंट में मौत
शिवलेख सिंह-14 साल की उम्र में कार ऐक्सिडेंट में मौत

'ससुराल सिमर का', 'संकटमोचन हनुमान' और 'अग्निफेरा' जैसे टीवी सीरियलों का हिस्सा रहे ऐक्टर शिवलेख सिंह मात्र 14 साल के थे, जब एक कार ऐक्सिडेंट में उनकी जान चली गई।



रसिका जोशी-ल्यूकेमिया कैंसर से मौत
रसिका जोशी-ल्यूकेमिया कैंसर से मौत

कई बॉलिवुड फिल्मों के अलावा मराठी टीवी शोज का हिस्सा रहीं पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रसिका जोशी का 7 जुलाई 2011 को ल्यूकेमिया के कारण निधन हो गया। उस वक्त सिर्फ 38 साल की थी।



समीर शर्मा-फ्लैट में मृत मिले
समीर शर्मा-फ्लैट में मृत मिले

'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'ज्योति' और 'कहानी घर घर की' जैसे टीवी शोज में नजर आए ऐक्टर समीर शर्मा 5 अगस्त 2020 को अपने किचन में फांसी के फंदे पर लटके मिले। उनकी मौत पर अभी भी रहस्य बना हुआ है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nM8qdq

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot