बॉलिवुड ऐक्टर के निधन को 2 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। हालांकि फैन्स अभी भी सुशांत सिंह राजपूत को अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं और उनकी मौत की जांच से कराए जाने की मांग कर रहे हैं। सीबीआई जांच की मांग के बीच ही सुशांत का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी चारों बहनों के साथ दिखाई दे रहे हैं। सुशांत और उनकी बहनों का यह वीडियो किस तारीख या साल का है यह तो कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है लेकिन माना जा रहा है कि यह सुशांत की 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के रिलीज होने के आसपास का है। वीडियो में सुशांत की बहन खुद कहते दिखाई दे रही हैं कि मेरा भाई एमएस धोनी बन गया है। इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि सुशांत की चारों बहनें अपने छोटे भाई को कितना प्यार करती थीं। इस बीच बता दें कि एक दिन पहले ही सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ग्लोबर प्रेयर का आयोजन किया था जिसमें उनके परिवार के साथ ही दुनियाभर के सुशांत के फैन्स भी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि सुशांत के पिता की रिपोर्ट के बाद इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है। इस बीच सीबीआई ने भी अपनी एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है कि सुशांत के केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2CwNhCn

No comments:
Post a Comment