सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोजाना नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब सुशांत के पिता केके सिंह के रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी को भेजे वॉट्सऐप मेसेजेस सामने आए हैं। इन मेसेजेस से पता चलता है कि सुशांत के पिता अपने बेटे से बात नहीं कर पाने के कारण काफी परेशान थे। सुशांत के पिता के भेजे ये मेसेजेस पिछले साल के हैं जब रिया सुशांत के साथ लिव-इन में रह रही थीं। देखें, क्या हैं इन मेसेजेस में।सुशांत के पिता केके सिंह के वॉट्सऐप मेसेज सामने आए हैं जो उन्होंने 29 नवंबर 2019 को रिया को भेजे थे। इन मेसेज से पता चलता है कि वह अपने बेटे की तबीयत को लेकर काफी परेशन थे और सुशांत से बात नहीं कर पा रहे थे।
रिया को भेजे इस मेसेज में सुशांत के पिता ने लिखा, 'जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की। आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।' सुशांत के पिता ने यह मेसेज दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास भेजा था।
जब सुशांत के पिता केके सिंह ने ये मेसेजेस भेजे थे तब श्रुति मोदी सुशांत की बिजनस मैनेजर के तौर पर काम देख रही थीं। उसी दिन सुशांत के पिता ने रिया के अलावा श्रुति मोदी को भी मेसेज भेजा था।
सुशांत के पिता ने श्रुति को भेजे मेसेज में लिखा, 'मैं जानता हूं कि सुशांत का सारे कर्ज और उसे भी तुम देखती हो। वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात करना चाह रहे थे। कल सुशांत से बात हुई थी तो उसने कहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि ये एक पिता को कितनी चिंंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iscCfP

No comments:
Post a Comment