हाल ही में कोरोना के शिकार हुए 'कसौटी जिंदगी के 2' के ऐक्टर पार्थ समथान को लेकर अब जो खबर सामने आ रही है, वह इस शो के फैन्स को दुखी कर सकती है। कहा जा रहा है कि पार्थ 'कसौटी जिंदगी के 2' को क्विट करने जा हैं। ऐसा हो सकता है कि मिस्टर बजाज और कोमोलिका का तरह जल्द ही अनुराग बासु भी हमें बदले-बदले नजर आएं। बता दें कि इस वक्त कोरोना से ठीक होकर भी पार्थ ने शो की शूटिंग रोक रखी है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्थ इस शो को इसलिए क्विट करना चाहते हैं ताकि वह किसी और प्रॉजेक्ट पर ध्यान दे सकें। वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से बताया है कि पार्थ के हाथ में कई प्रॉजेक्ट हैं, जिसके साथ उनकी बातचीत चल रही है। सूत्र ने बताया कि पार्थ अब अपने हेल्थ पर और अपने हाथ में आए नए प्रॉजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहते हैं। हालांकि, जानकारी यह भी है कि एकता कपूर पार्थ को वापस लाना चाहती हैं और इसके लिए वह उन्हें राजी करने की कोशिश में लगी हैं, लेकिन पार्थ ने अपनी तरफ से बातें साफ कर दी हैं। हालांकि, जब इस बारे में चैनल से जानने की कोशिश की गई तो पता लगा कि इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है और ऐक्टर वे भी इसपर कुछ रिस्पॉन्ड नहीं किया। खैर, जब तक यह खबर ऑफिशल नहीं हो जातीं, यह मानकर चलना होगा कि पार्थ ही इस शो के मिस्टर बासु हैं। मिस्टर बजाज के रूप में करण ग्रोवर की जगह करण पटेल ने ले लिया है और कोमोलिका के किरदार में अब हिना खान की जगह आमना शरीफ आ चुकी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31U5GBP

No comments:
Post a Comment