केस की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन () कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनकी बहन से सुशांत के बॉलिवुड कनेक्शन के बारे में बातचीत की गई। सुशांत के परिवार का स्टेटमेंट फरीदाबाद में लिए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई इंटेरोगेशन के दौरान सुशांत के पिता ने जांच एजेंसी से कहा कि सुशांत की मौत मर्डर है। परिवार ने लगाया मर्डर का आरोप टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहन ने कहा कि सीबीआई को सुशांत केस की आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए नहीं बल्कि मर्डर के नजरिये से करनी चाहिए। वहीं सुशांत के पिता ने भी मर्डर का आरोप लगाया है। सुशांत के केस ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया था जब उनके पिता ने के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। यह केस पटना में दर्ज करवाया गया था, इसमें रिया के परिवारवालों के नाम भी हैं। सुशांत के पिता ने रिया पर लगाए हैं कई गंभीर आरोप इस FIR में रिया के खिलाफ सुशांत के आत्महत्या के लिए उकसाने, उनका मानसिक शोषण करने और करोड़ों रुपयों की हेराफेरी जैसे कई गंभीर आरोप थे। इस मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई गई थी। वहां टीम ने मुंबई पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया। इसके बाद बिहार सरकार की संस्तुति पर केंद्र ने सीबीआई जांच की हरी झंडी दे दी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33NK78f

No comments:
Post a Comment