Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, August 1, 2020

पाकिस्तान एयरलाइंस के सभी केबिन क्रू का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट होगा; कुछ दिन पहले कॉकपिट में स्मोकिंग की शिकायत मिली थी

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी पीआईए ने केबिन क्रू पर लगाम लगाने के लिए सख्त फैसला लिया है। पीआईए ने कहा है कि फ्लाइट में सवार होने से पहले सभी पायलट और केबिन क्रू का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट अब जरूरी होगा। अब कोई भी केबिन क्रू बिना मेडिकल ऑफिसर की मंजूरी के बिना एयरकाफ्ट में नहीं चढ़ सकेगा। इस कवायद के जरिए पीआईए न सिर्फ इमेज सुधारना चाहती है, बल्कि गैर नशेबाज पायलट्स और केबिन क्रू पर लगाम भी कसना चाहती है।

फैसला लागू भी
डॉन न्यूज के मुताबिक, पीआईए मैनेजमेंट ने यह फैसला उन पायलट्स और केबिन क्रू मेंबर्स सुधारने के लिए लिया है जो ड्यूटी पर आने से कुछ घंटे पहले किसी प्रकार का नशा करते हैं। अब ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट होगा तो ऐसे गैर जिम्मेदाराना स्टाफ को आसानी से पकड़ा जा सकेगा और उन पर नियमों के हिसाब से कार्रवाई हो सकेगी। पीआईए ने पिछले हफ्ते माना था कि इस सरकारी एयरलाइंस की इमेज सुधारने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।

इतनी जल्दबाजी क्यों
पीआईए ने कुछ दिन पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पर सिर्फ विचार की बात कही थी। लेकिन, अब इसे तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया है। दरअसल, कुछ ही दिन पहले पीआईए की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में पायलट और केबिन क्रू के स्मोकिंग करने की खबरें आईं थीं। पिछले साल भी कुछ पायलट्स पर नशे में ड्यूटी पर आने के आरोप लग चुके हैं। खास बात ये है कि एयर होस्टेस को भी ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराना होगा। इसके बिना वे फ्लाइट में नहीं जा सकेंगी।

खराब दौर में पीआईए
दो महीने पहले पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर ने संसद में खुलासा किया था कि देश के 40 फीसदी पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस और डिग्री हैं। इसके बाद दुनिया में पाकिस्तान की काफी फजीहत हुई। कई इस्लामी देशों के साथ ही यूरोप और अमेरिका ने भी पीआईए और उसके पायलटों को बैन कर दिया।

पाकिस्तान के ए‌विएशन सेक्टर से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. अब मलेशिया ने पाकिस्तान के पायलटों पर बैन लगाया, कहा- पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर ने खुद माना कि उनके 40% पायलट फर्जी हैं

2. पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस के 860 में से 150 पायलट नहीं उड़ा सकेंगे प्लेन, 262 पायलट्स का एग्जाम किसी और ने दिया था

3. पाकिस्तान में फर्जी लाइसेंस वाले 262 पायलट्स के एयरकाफ्ट उड़ाने पर रोक, इनके खिलाफ जांच होगी, दोषी पाए गए तो जेल जाएंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो पिछले साल पीआईए के एक सेमिनार की है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने पायलट और केबिन क्रू के लिए ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट जरूरी कर दिया है। एयर होस्टेस को भी हर फ्लाइट में जाने से पहले यह टेस्ट कराना होगा। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k3nEtB

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot