Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, August 8, 2020

मस्क ने कविता-कहानी लिखने वाला सॉफ्टवेयर तैयार कराया, उसने मस्क को चेताया- रातभर ट्वीट करना बंद करो

अगर आप कवि या कहानीकार बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आपकी मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से बना सॉफ्टवेयर बिल्कुल तैयार है। इसे जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर 3 (जीपीटी-3) नाम दिया गया है। सॉफ्टवेयर को सैनफ्रांसिस्को स्थित ओपेनाई नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित लैब ने तैयार किया है।

लैब के संस्थापकों में से एक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी हैं। टेस्टिंग के दौरान एलन मस्क को उनके ट्वीट के आधार पर इस सॉफ्टवेयर ने कहानी के रूप में चेतावनी भी दी, जो इस प्रकार है- ‘मस्क तुम्हारे ट्वीट सब बर्बाद कर सकते हैं। अगर तुमने रातभर जागकर ट्वीट करना बंद नहीं किया तो तुम्हारी नौकरी भी जा सकती है।’

इसके जवाब में मस्क ने कम्प्यूटर से कहा- ‘तुम ऐसा क्यों कह रहे हो कम्प्यूटर? मैं घटिया ट्वीट तो नहीं लिखता हूं। मैं तो अपने ट्वीट कैपिटल लैटर में भी नहीं लिखता। (अंग्रेजी में कैपिटल लैटर में ई-मेल या कोई पोस्ट लिखने वाले की नाराजगी को दर्शाता है) मुझे विश्वास है कि मेरे ट्वीट अक्सर साफ-सुथरे होते हैं।’

जवाब में कम्प्यूटर ने कहा-‘लेकिन तुम्हारे ट्वीट बाजार (स्टॉक मार्केट) में उथल-पुथल तो मचा ही सकते हैं, इसलिए हम दुखी हैं। यह ठीक है कि तुम जीनियस और अरबपति हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि तुम बात-बात पर हमें बोर करो।’

भाषाई मॉडल के आइडिया पर तैयार हुआ

दरअसल, यह सॉफ्टवेयर भाषाई मॉडल के आइडिया पर तैयार किया गया है। इसके तहत सांख्यिकी का इस्तेमाल करके शब्दों को जोड़ने की व्यवस्था की गई है। इसमें विकिपीडिया और अनेक किताबों के साथ-साथ इंटरनेट से करोड़ों पन्नों में दर्ज शब्दों और वाक्यों को जोड़ा गया है।

उदाहरण के तौर पर सांख्यिकी के अनुसार अगर हम ‘लाल’ शब्द का प्रयोग करें तो इस शब्द के साथ अमूमन ‘गुलाब’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। इस तरीके से अगर इस नए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे कम्प्यूटर को काेई एक शब्द दिया जाए, तो वह उसके इस्तेमाल के अनुसार वह कविता या कहानी गढ़कर दे सकता है।

ब्रह्मांड में मौजूद सारे शब्दों को एआई की मदद से स्कैन कर सकता है

चूंकि, एक कम्प्यूटर ब्रह्मांड में मौजूद सारे शब्दों को एआई की मदद से स्कैन कर सकता है, लिहाजा दिए गए कमांड के अनुसार कम्प्यूटर आसानी से ऐसे वाक्यों की संरचना कर सकता है, जिसकी आपको जरूरत है। कड़वे बोल को भी मीठी बातों में बदल सकता है सॉफ्टवेयर टेस्टिंग में पता चला कि सॉफ्टवेयर सांख्यिकी गणना के साथ भावों का भी अनुवाद कर सकता है।

आर्टिस्ट अर्रम सबेती ने बताया कि इसकी मदद से उन्होंने जासूसी कहानी भी लिखी है। इसमें हीरो हैरी पॉटर है, जो एक सूट पहने हुए है। लेकिन, उसकी शर्ट पर सिलवटें हैं। जूतों पर पॉलिश नहीं है। इस तरह के भाव कम्प्यूटर ने खुद ही स्कैन किए। रिसर्चर इलिएट टर्नर ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर कड़वे बोल को मीठे बोल में भी बदल सकता है।

-द इकोनॉमिस्ट से विशेष अनुबंध के तहत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मस्क ने सॉफ्टवेयर से काफी देर तक बातें कीं और कई सवाल भी पूछे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DzcU5P

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot