के चंगुल से छूटकर बॉलिवुड के मेगास्टार अब अपने घर पर आराम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन कोरोना का शिकार होने के बाद बेटे अभिषेक के साथ हॉस्पिटल में भर्ती थे। हालांकि बिग बी की तबीयत कैसी भी रही हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्टिव रहे हैं और अपनी हालत से फैन्स को भी अपडेट करते रहे हैं। वैसे हाल में अमिताभ ने अपनी चिंता जताई थी कि उन्हें कोरोना के कारण काम मिलेगा या नहीं इसके बाद उन्हें भी मिल गया। दरअसल शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले पर रोक लगा दी थी जिसमें कहा गया था कि 65 साल से ऊपर की उम्र के कलाकार टीवी और फिल्मों की शूटिंग नहीं कर सकते हैं। कोर्ट ने इस ऑर्डर को भेदभावपूर्ण कहा था। भले ही अमिताभ ने अपने काम के लिए चिंता जताई हो लेकिन उनके एक फैन ने उनको जॉब ऑफर दिया है। इस बात की जानकारी अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दी है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि उनके एक फैन ने उन्हें जॉब ऑफर किया है। इस पूरे मेसेज को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'अब मेरी जॉब पक्की है।' नीचे देखें, पूरा पोस्ट: वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार अमिताभ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई दिए थे। अब बिग बी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म 'झुंड' भी लगभग पूरी होने वाली है जिसका डायरेक्शन 'सैराट' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके नागराज मंजुले कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PEZOq8

No comments:
Post a Comment