सुशांत सिंह राजपूत का परिवार उन्हें न्याय दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे सुशांत के परिवार का साथ दे रही हैं। अंकिता सुशांत की याद में लगातार पोस्ट कर रही हैं। बीते दिनों अंकिता के बॉयफ्रेंड विकी जैन ने भी सुशांत के लिए पोस्ट डाली थी। अब सुशांत और विकी जैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रेंड विकी जैन की एक तस्वीर इन दिनों वायरल है। इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत विकी जैन को किस करते दिखाई दे रहे हैं। यह पिक सुशांत की फिल्म 'एसएस धोनी' के वक्त की लग रही है। इसमें उनके बाल लंबे नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भी एक तस्वीर वायरल हो चुकी है, जिसमें विकी जैन सुशांत के साथ पार्टी करते नजर आ रहे थे। इस तस्वीर में अर्जुन बिजलानी और नंदीश संधू भी दिखाई दे रहे हैं।
रीसेंटली मीडिया में रिपोर्ट्स थीं कि ईडी रिपोर्ट में आया है कि सुशांत अंकिता के फ्लैट की ईएमआई दे रहे थे। इस पर अंकिता लोखंडे ने सुबूत दिया था कि उनके बैंक अकाउंट से रेंट कट रहा है। अंकिता के इस पोस्ट पर विकी जैन ने अंकिता की तारीफ में लिखा था, हैट्स ऑफ मिस लोखंडे। अंकिता ने जवाब दिया था, मेरी ताकत बनने के लिए शुक्रिया।
विकी जैन जानेमाने बिजनस मैन हैं। उनकी कई बॉलिवुड सिलेब्स से दोस्ती है। जब सुशांत अंकिता से डेट कर रहे थे उस वक्त विकी जैन उनके टच में थे।
सुशांत की मौत के पहले अंकिता लोखंंडे और विकी जैन की सगाई की खबरें आ चुकी है। अंकिता ने डायमंड रिंग पहने तस्वीर पोस्ट की थी जिसके बाद चर्चा तेज हुआ।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/343ZSZ9

No comments:
Post a Comment