सुशांत सिंह राजपूत के केस में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक नई जानकारी मिली है, जिसमें रिया के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर की बात सामने नहीं आई है। पिछले कई दिनों से ईडी लगातार रिया और उनके करीबियों से तलब कर रही है। इस केस में पिछले दिनों रिया से ईडी ने 18 घंटे पूछताछ की, जिसमें ऐक्ट्रेस के अकाउंट में कोई बड़ा ट्रांसफर नहीं दिखा। रिया के अकाउंट की जांच कर रही ईडी को पता लगा है कि पिछले एक साल में सुशांत के अकाउंट से ऐक्ट्रेस या उनके घरवालों के अकाउंट में कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के प्राइमरी अकाउंट से 55 लाख रुपये निकाले गए हैं, जिसकी जांच ईडी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी को जानकारी मिली है कि पिछले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में सुशांत के अकाउंट में 15 करोड़ थे जिससे टैक्स, ट्रैवल और बाकी चीजों की पेमेंट्स हुई हैं। इसी के साथ यह भी जानकारी हाथ लगी है कि सुशांत के किसी अकाउंट के साथ रिया चक्रवर्ती का कोई जॉइंट अकाउंट नहीं था। इनके अलावा सुशांत की एक्स बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी से भी ईडी ने पूछताछ की है। पूछताछ में श्रुति मोदी ने बताया है कि रिया चक्रवर्ती पिछले काफी समय से सुशांत के सारे फाइनैंशल और प्रफेशनल डिसीजंस ले रही थीं। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुति मोदी ने ईडी को पूछताछ में बताया है कि उन्हें किसी भी तरह के गैरकानूनी फाइनैंशल ट्रांजैक्शन के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने यह दावा जरूर किया कि पिछले काफी समय से सुशांत की तरफ से रिया चक्रवर्ती ही सारे फाइनैंशल और प्रफेशलन डिसीजन ले रही थीं। बता दें कि सुशांत के परिवार ने भी रिया चक्रवर्ती पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं। बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी एफआईआर में जिन 6 लोगों के नाम दर्ज कराए हैं उनमें श्रुति मोदी भी शामिल हैं। इस एफआईआर में सुशांत के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखधड़ी और हेराफेरी जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kF2wtY

No comments:
Post a Comment