Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, December 9, 2019

कस्बे में छह एटीएम मशीनों से तीन दिन से नहीं निकल रहा कैश, बैंकों में लगी लाइन

एटीएम में कैश नहीं निकलने से लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उपभोक्ताओं को शादी ब्याह के सीजन में पड़ रही कैश की जरूरत

भास्कर संवाददाता| आरोन

उपभोक्ता की सुविधा के लिए कस्बे में लगाए गए एटीएम पिछले तीन दिन से लोगों को परेशानी का सबब बने हुए हैं।

एटीएम बूथ पर ग्राहक कैश के लिए परेशान हो रहे हैं। कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले उपभोक्ता भी कैश न मिलने पर परेशान और हताश होकर अपने घर चले जाते हैं।

कस्बे में लगे एटीएम में है कुछ ऐसे ही हालात

उपभोक्ता भगवान सिंह पटेल ने बताया कि पिछले तीन दिन से तीनों एटीएम में पैसे निकलने के लिए गए, लेकिन जब भी कार्ड लगाकर कैश निकालना चाहा तो कैश नहीं निकला। यह प्रक्रिया हमने कई बार की फिर भी लेनदेन नहीं हो सका। कमल ग्वाल ने बताया कि एसबीआई के तीनों एटीएम की हालत बहुत खराब हैं। वहीं इंदिरा पार्क में लगे एटीएम में एक बार तोड़ फोड़ हो चुकी है।

एटीएम पर सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात नहीं रहते हैं। हाल ही में इंदिरा पार्क स्थित एटीएम पर एक गार्ड की ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाई गई है।

एसबीआई उपभोक्ता गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कि पिछले दो दिन से सुबह के समय मैं कस्बे में स्थित सभी एटीएम पर रुपए निकालने के लिए जा रहा था। लेकिन किसी भी एमटीएम पर रुपए नहीं निकल रहे थे।

उसके बाद बैंक में जाकर लंबी लाइन में लगकर रुपए निकालने पड़े। वहीं उपभोक्ता विजयकुमार उपरिंग का कहना है कि शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में रुपए की जरूरत सभी को पड़ रही है। हमें खाद खरीदने के लिए पैसे निकालने के लिए एटीएम में गए तो उसमें कार्ड ही नहीं लगा।

उन्होंने बताया कि बैंक और एटीएम से लेनदेन न होने से अब साहूकार से ही रुपए कर्ज लेकर खाद खरीदना पड़ेगा।

एटीएम से रुपए निकलने से उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है

एटीएम में पैसा डलवा दिया गया है

इस संबंध में जब एसबीआई के जीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि कल शाम को पैसा एटीएम में डलवा दिया गया है। व्यवस्था में शीघ्र सुधार हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aron News - mp news cash is not coming out of six atm machines in the town for three days line in banks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36hvgRK

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot