Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, December 6, 2019

व्यापारी स्नेह मिलन समारोह : सामाजिक कार्याें में हिस्सा लेने वाले व दानदाताओं का किया सम्मान

भास्कर संवाददाता | घोड़ाडोंगरी

व्यापारी संघ ने वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन िकया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम में सामाजिक गतिविधियों में आगे आकर कार्य करने वालाें सम्मान किया। घोड़ाडोंगरी व्यापारी संघ अध्यक्ष तोषण गावंडे ने डेड बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था बनाने में मदद करने वाले दानदाताओं का अभिनदंन पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव, तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा व जनपद सीईओ दानिश अहमद खान, चौकी प्रभारी रवि शाक्य, बीएमओ संजीव शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में व्यापारिक मिलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसमें गाडरवारा, नरसिंहपुर से आए सत्या डांस ग्रुप के डायरेक्टर मनीष कोरी सहित अन्य कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। इसमें, हनुमानजी, राधाकृष्ण, शंकर-पार्वती, कृष्ण सुदामा और मां भद्रकाली सहित अन्य धार्मिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में बैतूल के व्यापारी संघ अध्यक्ष बंटी मोटवानी व जिला औषधि विक्रेता जिला अध्यक्ष मंजीतसिंग साहनी, प्रवीण गुगनानी, सारणी व्यापारी संघ अध्यक्ष विनय मालवीय, बगडोना से राजेश बत्रा, शोभापुर संघ अध्यक्ष रमेश हारोड़े, प्रवीण साहू, प्रकाश शिवहरे, देवेंद्र सोनी समेत स्थानीय व्यापारी शामिल हुए।

घाेड़ाडाेंगरी। व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Betul News - mp news business affection meeting honored donors and participants in social activities


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sIzzH4

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot