भास्कर संवाददाता | भिंड
रंजना नगर के शासकीय प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल का भिंड बीईओ उमेश सिंह भदौरिया द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। यहां मिडिल सेक्शन में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जबकि प्राइमरी सेक्शन में तीन शिक्षक आपस में बतियाते हुए मिलीं। कर्तव्य के प्रति लापरवाह शिक्षकों का वेतन काटे जाने व वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
बीईओ द्वारा बताया गया निरीक्षण दौरान मिडिल स्कूल में माध्यमिक शिक्षक सीमा नरवरिया, अखिलेश चतुर्वेदी व सहायक शिक्षक सुरेंद्र शर्मा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। रंजना नगर के ही प्राइमरी स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक रमा जादौन, प्राथमिक शिक्षक सोनल शर्मा व नीरज सिंह आपस में बतियाते हुए मिलीं जबकि कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति तक दर्ज नहीं की गई थी। प्राथमिक शिक्षक दीपा कुशवाह का आवेदन स्वीकृत होने के बाद भी प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर अवकाश दर्ज नहीं किया गया था। बताया गया कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों का वेतन काटे जाने तथा वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्रवाई की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LaYiKx

No comments:
Post a Comment