Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, December 5, 2019

यूरिया के लिए सुबह से लगाई लाइन, नंबर आने से पहले हाे गया खत्म, किसानों की मांग, जल्द दें खाद

क्षेत्र के किसानों को हर साल की तरह इस साल भी यूरिया की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी से यूरिया की बोरी प्राप्त करने के लिए घंटों किसानों को लंबी लाइन लगाना पड़ रही है। इसके बाद भी लाइन खत्म होने से पहले ही यूरिया खत्म होने पर किसानों को बेरंग लौटना पड़ रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने डिमांड भेजी है, लेकिन डिमांड के विरुद्ध कम मात्रा में खाद प्राप्त होने के कारण यह नौबत सामने आ रही है।

35 प्रतिशत हुई बोवनी

कृषि विभाग के अधिकारियों के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार क्षेत्र में रबी फसल का लक्ष्य 32 हजार हेक्टेयर है। इसमें करीब 6 हजार हेक्टेयर में गन्ना प्रस्तावित है। इस लिहाज से विभाग ने कुल 3630 मीट्रिक टन यूरिया की मांग की है। लेकिन इसके विरुद्ध अभी तक केवल 1250 मीट्रिक टन यूरिया ही प्राप्त हुआ है। इसे विभिन्न समितियों के माध्यम से बांट दिया है। जबकि नई खेप के लिए फिर से डिमांड भेजी है।

अामला। यूरिया पाने के लिए लाइन में इस तरह लगे रहे किसान।

इन किसानों की खत्म नहीं हुई फजीहत

राज्य सरकार द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना में अधिकांश किसानाें के खाते में अभी तक ऋण माफी का रुपया नहीं डाला गया। इस कारण इन किसानों को क्रेडिट पर खाद नहीं मिल पा रहा है। किसान भूपेंद्र देशमुख, संतोष देशमुख आदि के अनुसार इधर न तो खाते में पैसा आया और न ही नकद खाद खरीदने के लिए पास में पैसा है। ऐसे में नकद में भी खाद नहीं ले पा रहे हैं। इस कारण अब साहूकारों के कर्ज का सामना करना पड़ रहा है।

भेजी है डिमांड

अभी क्षेत्र में केवल 35 प्रतिशत बोवनी कार्य हुआ है। दिसंबर माह के अंत तक यह कार्य चलेगा। उपलब्ध यूरिया बांट दिया है और डिमांड भी भेजी है। आरडी सिंगारे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, आमला

लाइन खत्म होने से पहले यूरिया खत्म

नगर में क्रेडिट पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति से यूरिया दिया जा रहा है। समिति प्रभारी पंकज सोनी के अनुसार यहां पर नवंबर महीने में 25 टन यूरिया मिला था। यह एक दिन में ही खत्म हो गया था। अभी 3 दिसंबर को 42 टन यूरिया मिला। लेकिन यह भी सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खत्म हो गया। इधर विपणन सहकारी समिति व्दारा नकद राशि लेकर आधार कार्ड दिखाने पर एक किसान को 2 बोरी खाद दिया। प्रबंधक बुधराव पोटफोड़े के अनुसार यह 25 टन यूरिया 3 दिसंबर से बांटना शुरू किया था। जो 4 दिसंबर को दोपहर में ही खत्म हो गया।

बैठक में उठाया खाद का मुद्दा, समितियाें ने कहा डिमांड के अनुसार करें व्यवस्था

शाहपुर। जनपद सभाकक्ष में हुई बैठक में मौजूद सदस्य।

शाहपुर| जनपद सभाकक्ष में बुधवार काे सामान्य सभा की बैठक में किसानों को खाद नहीं मिलने का मुद्दा उठा। जनपद सदस्याें ने किसानाें काे रबी सीजन में मांग के अनुसार यूरिया समेत अन्य खाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया। बैठक में जनपद अध्यक्ष गुड्डनबाई, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र मिश्रा, जनपद उपाध्यक्ष विशाल सिंह समेत जनपद सदस्यों ने कृषि विभाग से किसानों को रबी सीजन में मांग के अनुसार यूरिया समेत अन्य खाद उपलब्ध कराने को कहा। विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र मिश्रा ने कहा कृषि विभाग रबी क्षेत्र में बोई फसलों का वास्तविक आंकड़ा एकत्र कर तत्काल सहकारी समितियों में डिमांड अनुसार खाद की व्यवस्था कराए। उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिला विपणन अधिकारी से चर्चा की। अधिकारियों ने कल से रैक आने की जानकारी दी है। इसके अलावा जनपद की शेष दुकानों की नीलामी कराने एवं नवनिर्मित कॉम्पलेक्स की दुकानों की नीलामी के लिए जिले से अनुमति प्राप्ति प्रक्रिया प्रारंभ कराने तथा सामूहिक विवाह का शेष आवंटन प्राप्त करने संबंधी प्रस्ताव लिए। बैठक में जनपद सीईओ केपी द्विवेदी, आरईएस,कृषि एवं विभाग के अधिकारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amla News - mp news line for urea since morning finished before number comes demand of farmers give fertilizer soon
Amla News - mp news line for urea since morning finished before number comes demand of farmers give fertilizer soon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DJ0Lrw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot