Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, December 1, 2019

सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई, घोड़े पर बैठाकर घर भेजने पहुंचा पूरा गांव

जबेरा जनपद के शासकीय नवीन मिडिल स्कूल बम्होरी माला में बीते 33 वर्षों से शिक्षक पद अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए सुखनंदन सिंह ठाकुर का विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें बम्होरी प्राचार्य ललित रैकवार सहित गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनके द्वारा किए गए शिक्षकीय कार्य की सराहना की। इस मौके पर कमलेश सिंह, निरपत सिंह, आत्माराम विश्वकर्मा, सुभाष अहिरवार, डॉ. मोहन आदर्श ने संबोधित किया। समारोह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में पदस्थ पुलिस निरीक्षक कमलेश सिंह ने कहा बच्चे राष्ट्र की धरोहर हैं, तो शिक्षक राष्ट्र का प्रहरी, शिक्षित समाज ही देश को सुनहरा कल दे सकता है। हमें विदा हो रहे शिक्षक के अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विमलेश सिंह ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की की बात है हमारे पूर्वज अमर शहीद राजा गंगाधर के नाम से सन 1981 जिस स्कूल की स्थापना हुई उसी स्कूल से पढ़कर निकले हमारे चाचा सुखनंदन सिंह ने गृह ग्राम में 33 साल तक बच्चों को शिक्षा प्रदान की। इस दौरान पूरे गांव के लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने उन्हें घोड़े पर बैठाया और गाजे-बाजे के साथ घर तक पहुंचाकर विदाई दी। इस मौके पर नर्मदा राय, डीपीसी केसी गोत्म, लक्ष्मी पटेल, बीआरसी आइएस धुर्वे, प्राचार्य शिवकुमार मिश्रा, संतोष बड़ोनिया, उमाशंकर अवस्थी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौज्ूद थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Banwar News - mp news farewell of retired teacher the whole village reached home on horseback


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34BJBYL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot