भिंड |नवजीवन सहायतार्थ संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को धर्मपुरी कॉलोनी में रहने वाले एक गरीब परिवार को राशन सामग्री और गर्म पकड़े वितरित किए। इस दौरान सदस्यों ने परिवार के लोगों को तीन रजाई, गर्म कपड़े, साडियां और एक महीने का राशन दिया। इस मौके पर संगठन की संयोजिका नीतेश जैन ने बताया कि संगठन के द्वारा सर्दी के सीजन में हर साल गरीब परिवार को खोजकर उनको कपड़े आैर राशन दिया जाता है। इस मौके पर गणेश भारद्वाज, नम्रता जैन, सुनीता सोनी, धीरसिंह कशवाह, अमित जैन, पिंकू शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
भिंड |नवजीवन सहायतार्थ संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को धर्मपुरी कॉलोनी में रहने वाले एक गरीब परिवार को राशन सामग्री और गर्म पकड़े वितरित किए। इस दौरान सदस्यों ने परिवार के लोगों को तीन रजाई, गर्म कपड़े, साडियां और एक महीने का राशन दिया। इस मौके पर संगठन की संयोजिका नीतेश जैन ने बताया कि संगठन के द्वारा सर्दी के सीजन में हर साल गरीब परिवार को खोजकर उनको कपड़े आैर राशन दिया जाता है। इस मौके पर गणेश भारद्वाज, नम्रता जैन, सुनीता सोनी, धीरसिंह कशवाह, अमित जैन, पिंकू शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस कॉलम के लिए  के सम्माननीय पाठक भी हमें खबर और फोटो भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल आईडी है bhanuprakash.shrivastava@dhrsl.com और वाट्सएप नंबर है 9926566701
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33T24Pb

No comments:
Post a Comment