Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, December 3, 2019

मंदिर में जबरन की जा रही देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा, एसडीएम से की शिकायत

जमदारा के परसुराम मंदिर का मामला

भास्कर संवाददाता|भिंड

भगवान परशुराम मंदिर समिति जमदारा और ब्राह्मण समाज द्वारा अफसरों से शिकायत की है कि मंदिर परिसर में कुशवाहा समाज द्वारा जबरन निजी देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके खिलाफ समिति ने गोहद एसडीएम आरए प्रजापति एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले का निराकरण करने की मांग की गई है।

जमदारा के परसुराम मंदिर समिति के सचिव सुरेंद्र शर्मा, सदस्य नरेश शर्मा, किलेदार सिंह आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान बताया कि मौ क्षेत्र के ग्राम जमदारा में प्राचीन भगवान परशुराम एवं मां रेणुका देवी का मंदिर है। लेकिन जमदारा गांव के कुछ कुशवाहा समाज के लोगों ने षड्यंत्र पूर्वक भगवान परशुराम मंदिर में निजी देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा करने का प्रयास किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने कहा कि मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को रोका जाए अन्यथा यहां वर्ग संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी, जो बड़ा रूप धारण कर सकती है। इसलिए इसकी शिकायत अफसरों की गई है। जमदारा का मंदिर भगवान परशुराम की जन्मस्थली है। इस कारण से देशभर के ब्राह्मण समाज की आस्था यहां से जुड़ी हुई है।

हमने कुशवाह समाज के लोगों को समझाया है

मौ थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि भगवान परशुराम मंदिर समिति जमदारा और ब्राह्मण समाज द्वारा संबंधित समस्या को लेकर मुझे और एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। जिसके चलते मैंने कुशवाहा समाज के लोगाें को समझाया है। अगर उसके बाद भी वे नहीं मानते हैं और मूर्तियों की प्रतिष्ठा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OFJl5n

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot