Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, December 7, 2019

बिजली न होने से 3 माह से बोर बंद, दूसरे की मोटर खराब, डेढ़ किमी से पानी ला रहे लोग

डेढ़ किमी दूर चंबल नदी के पास लगे हैंडपंप से पानी लाते ग्रामीण।

पानी की समस्या की सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

ग्राम पंचायत के वार्ड 11 में पानी की बढ़ती समस्या को लेकर गुरुवार को जगदीश जोशी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि वार्ड में पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होकर नष्ट हो चुकी हैं। नवीन लाइनें बिछाने के लिए पंचायत द्वारा कार्य किया जाए। ताकि यहां के लोगों की परेशानी हल हो सके। साथ ही लोगों के कनेक्शन नहीं किए हैं। जिससे पानी का संकट गहरा गया है। इसके साथ ही गांव के विनोद यादव, अवनीश यादव, जनवेद यादव, कल्याण सिंह यादव आदि का कहना है कि वार्डों में लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। पंचायत को एक टैंकर भी दिया गया है, लेकिन उसका उपयोग सरपंच नहीं करते हैं। टैंकर चार माह से सरपंच के मकान के सामने खड़ा है जो जर्जर होने की कगार पर पहुंच गया है।

बिजली कंपनी के अफसरों की है लापरवाही

अटेर में उपजी पानी की समस्या का एक बड़ा कारण बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही भी है। बाढ़ में टूटे खंभे व लाइनों की मरम्मत तीन माह गुजर जाने के बाद भी नहीं हो सकी है। कंपनी के जेई अंकित पुसाम हर बार लोगों की शिकायत पर दूसरे दिन बिजली की लाइनें खींचने का भरौसा दिला देते हैं, लेकिन अभी तक लाइन की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। स्थिति यह है कि पंद्रह दिन से खंभे गाढ़ दिए गए हैं पर लाइनें नहीं खींची गई हैं। शिकायत करने पर अधिकारी कहते हैं कि उनके पास अभी तार का स्टॉक नहीं है। पूर्व में भी तीन दिन बाद एक दिसंबर तक लाइनों के संधारण का आश्वासन दिया गया था।

बाल खराब था जिसे अब सही करा दिया है

स्कीम बोर से पाइप लाइन का बाल खराब हो गया था, जिसे सही करा दिया है। नगर के कुछ मोहल्लों में सुबह पानी की सप्लाई भी दी गई है। गौरव राय, सरपंच, ग्राम पंचायत अटेर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ater News - mp news bore shut for 3 months due to lack of electricity other motor malfunctioning people bringing water from one and a half km


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/342RBkB

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot