सुमित पांडेय,भोपाल. भोपाल गैस त्रासदी को 35 साल हो चुके हैं। 2-3 दिसंबर 1984 की रात भोपाल में यूनियन कार्बाइड केमिकल प्लांट से निकली जहरीली गैस से 24 घंटों में 3 हजार से ज्यादालोगों की जान चलीगई थी। हजारों लोग अलग-अलग तरह कीशारीरिक विसंगतियों का शिकार हुए थे। कई को फेफड़े संबंधी बीमारी हो गई थीतो कई जिंदगीभर के लिए विकलांग हो गए।
गैस के कहर से वह बच्चे भी नही बच सके जो उस वक्त गर्भ में थे। गैस पीड़ित महिलाओं के लिए सुल्तानिया अस्पताल में एक विशेष वार्ड बनाया जाना था। वार्ड बनाने को लेकर तत्कालीन सरकार कितनी गंभीर थी, इसका अंदाजा इससे लगता है कितब केतत्कालीन उप राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा को बुलाया गया था। मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा और राज्यपाल केएम चांडी भी मौजूद थे। इसकी गवाही शिलान्यास पत्थर पर दर्ज उनके नाम दे रहे हैं। इन सभी अतिथियों नेनवंबर 1987 में विशेष वार्ड काशिलान्यास किया था।
झोपड़ी के नीचे दब गया शिलान्यास पत्थर
भोपाल मेंसुल्तानिया अस्पताल में खुलने वाले इस गैस पीड़ितमहिला विशेष वार्ड का शिलान्यास पत्थर अब कपड़े सुखाने के काम आ रहाहै। इसके आसपास झुग्गी बनी हैं। 32 साल में इस वार्ड को खुलवाने के लिए न तो प्रशासनऔर न ही सुल्तानिया अस्पताल प्रबंधन ने रुचि दिखाई।इस संबंध में जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिला गैस पीड़ितों के लिए बनने वाले विशेष वार्ड का संचालन मेरे यहां पदस्थ होने से पहले से नहीं हो रहा था। अब हम नए सिरे से इस पर काम शुरू करेंगे।
महिला पीड़ितों के लिए खोला जाना था
यूं तो शहर में गैस पीड़ितों के लिए सरकार ने कई अस्पताल खोले, जिसमें भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सबसे अहम है। लेकिन इस भयानक हादसे के बाद सरकार ने महिला पीड़ितों के लिए एक पहल की और सुल्तानिया में एक विशेष वार्ड बनाने की घोषणा की थी।शिलान्यास भी हुआ, लेकिन विशेष वार्ड नहीं खुल पाया।
सरकार ने 3787 लोगों के मरने की पुष्टि की थी
मध्यप्रदेश की तत्कालीन सरकार ने गैस हादसे में3,787 लोगों केमरने की पुष्टि की थी। हालांकि, अन्य अनुमान बताते हैं कि 8000 लोगों की मौत तो दो सप्ताहों के अंदर हो गई थी। और करीब 8000 लोगगैस से फैली संबंधित बीमारियों से मारे गए।
2006 मेंसरकार द्वारा दाखिल एक शपथ पत्र में माना गया था कि गैस रिसाव से करीब 5,58,125 लोगसीधे तौर पर प्रभावित हुए। जबकि आंशिक तौर पर प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या करीब 38,478 थी। 3900 तो बुरी तरह प्रभावित हुए एवं पूरी तरह अपंगता के शिकार हो गए।
मुझे कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी हुई
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R9jKUd

No comments:
Post a Comment