नगर का यह रास्ता सबसे पाॅश इलाका है। जहां जमीन की कीमत सबसे ज्यादा है। नगरपरिषद जो नाला बना रही है वो लोगों के घरों से 5 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में लोगों ने खाली जगह पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। किसी ने टीनशेड लगा दिए तो किसी ने पक्का अतिक्रमण कर दिया। निर्माणाधीन नाला सुविधा से ज्यादा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। नाला जितना गहरा है उतना चौड़ा नहीं है। नाले के कुछ हिस्से को लोगों ने भरकर बंद कर दिया है। कईयों ने अस्थाई रूप से फर्श लगा रखे है। ऐसे में वहां से गुजरते समय हादसे का अंदेशा रहता है। व्यापारी सुभाष चत्तर ने बताया प्रतिदिन व्यापार करने के लिए बैंक जाना पड़ता है। इस बीच नाला पार करना पड़ता है। ऐसे में गिरने का डर रहता है। नगरपरिषद प्रभारी असद खान ने कहा कि नाले का निर्माण डीपीआर अनुसार हो रहा है। शासन से राशि नहीं आने से काम रुका है। अतिक्रमण की जानकारी मिली है। जल्द नोटिस देकर हटवाएंगे। जिन जगहों में ज्यादा परेशानी है, वहां स्लैब डालकर रास्ता शुरू करेंगे।
नाले की जगह को बंद कर अतिक्रमण कर लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34QxFCF

No comments:
Post a Comment