Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, December 5, 2019

करगिल चौराहे से नप तक 1.37 करोड़ रुपए से बनना है नाला, काम ही रुका

मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत करगिल चौराहे से नगरपरिषद तक 1.37 कराेड़ की लागत से सड़क की दाेनों साइडों में नाला बनना है। इसका काम 6 महीने बाद भी 15 फीसदी भी नहीं हुआ। राशि के अभाव में काम रोक दिया है। ऐसे में लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिए। इसके चलते लोग परेशान हो रहे है और उन्हें हादसे का डर सता रहा है।

नगर का यह रास्ता सबसे पाॅश इलाका है। जहां जमीन की कीमत सबसे ज्यादा है। नगरपरिषद जो नाला बना रही है वो लोगों के घरों से 5 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में लोगों ने खाली जगह पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। किसी ने टीनशेड लगा दिए तो किसी ने पक्का अतिक्रमण कर दिया। निर्माणाधीन नाला सुविधा से ज्यादा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। नाला जितना गहरा है उतना चौड़ा नहीं है। नाले के कुछ हिस्से को लोगों ने भरकर बंद कर दिया है। कईयों ने अस्थाई रूप से फर्श लगा रखे है। ऐसे में वहां से गुजरते समय हादसे का अंदेशा रहता है। व्यापारी सुभाष चत्तर ने बताया प्रतिदिन व्यापार करने के लिए बैंक जाना पड़ता है। इस बीच नाला पार करना पड़ता है। ऐसे में गिरने का डर रहता है। नगरपरिषद प्रभारी असद खान ने कहा कि नाले का निर्माण डीपीआर अनुसार हो रहा है। शासन से राशि नहीं आने से काम रुका है। अतिक्रमण की जानकारी मिली है। जल्द नोटिस देकर हटवाएंगे। जिन जगहों में ज्यादा परेशानी है, वहां स्लैब डालकर रास्ता शुरू करेंगे।

नाले की जगह को बंद कर अतिक्रमण कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aalot News - mp news 137 crore rupees to be built from kargil crossroads to nap work stopped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34QxFCF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot