वहीं सुबह के समय कोहरा छाया रहा लेकिन सूर्य नारायण के निकलते ही दृश्यता बढ़ने लगी और कोहरा छंट गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी दिनों में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना भी बताई है।
पिछले साल से अधिक सर्द रहा दिसम्बर माह
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष दिसम्बर का पहला सप्ताह अधिक ठंडा रहा। दिसम्बर के पहले हफ्ते का औसत तापमान 26 डिग्री रहा जो पिछले साल 28 डिग्री रहा था। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी पिछले साल की तुलना में 1.8 डिग्री अधिक रहा।
दो दिन कोई बदलाव नहीं
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी दो दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। हालांकि 11 दिसम्बर के आसपास हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
कोहरे के कारण वाहनों की लाइट जलान पड़ी।
सुबह 9 बजे तक रहा सन्नाटा
रविवार को अवकाश होने के साथ ठंड के चलते बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। हालाकि सुबह 7 बजे ही सूर्यनारायण उगने के बाद लोग घरों के बाहर धूप सेंकते देखे गए। लेकिन बाजार में वाहनों का आवागमन कम ही रहा। ठंड और अवकाश की वजह से स्टेडियम में ही हर दिन आने वाले सैलानियों की सुबह उपस्थिति कम रही।
दिन भर इस तरह रही पारे की चाल
समय तापमान
सुबह 7 बजे 11 डिग्री
सुबह 9 बजे 14 डिग्री
दोपहर 12 बजे 22 डिग्री
दोपहर 3 बजे 25 डिग्री
शाम 6 बजे 19 डिग्री
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2t1diVn

No comments:
Post a Comment