कृषि विभाग की जमीन पर लग रहे आरटीओ कार्यालय के भवन के साकादेही में शिफ्ट होने के दो साल बाद अब कृषि विभाग ने उपसंचालक कृषि कार्यालय बनाना शुरू किया है। आरटीओ कार्यालय के भवन को ही तोड़फोड़ कर रिनोवेशन करके नया भवन बनाया जा रहा है। इस कैंपस में 10 एकड़ जमीन पर अन्य निर्माण कार्य भी किए जा सकते हैं। ऐसे में कृषि विभाग के इस कदम से अब बस स्टैंड विस्तार और अन्य कार्यों के लिए जमीन मिलने के आसार कम हो गए हैं। उपसंचालक कृषि केपी भगत से बताया उपसंचालक कृषि विभाग का कार्यालय बस स्टैंड के पीछे बनाया जा रहा है। 10 एकड़ जमीन हमारे पास है, इसमें से आधा हिस्सा देने के लिए हमने रिपोर्ट देते हुए कृषि विभाग मुख्यालय को पत्र लिया था। लेकिन मुख्यालय से जमीन देने से इनकार कर दिया गया है।
25 हजार किराए वाले मकान में लग रहा कृषि कार्यालय : कृषि विभाग उपसंचालक कार्यालय वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में लगता है। 25 हजार रुपए महीने का भारी-भरकम किराया देकर यह कार्यालय लगाया जाता है। तीन मंजिला भवन में यह कार्यालय लगता है।
मुख्यालय से जमीन देने के लिए मना कर दिया है
उपसंचालक कृषि कार्यालय बस स्टैंड के पीछे बनाया जा रहा है। 10 एकड़ जमीन हमारे पास है। इसमें से आधा हिस्सा देने के लिए हमने रिपोर्ट देते हुए कृषि विभाग के मुख्यालय को पत्र लिया था। लेकिन मुख्यालय से जमीन देने से मना कर दिया गया है। - केपी भगत, उपसंचालक कृषि
बैतूल। उपसंचालक कृषि कार्यालय का भवन बनते हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y6o1JD

No comments:
Post a Comment