भास्कर संवाददाता |बैतूल
विशाल सतपुड़ा उत्थान समिति को सामाजिक न्याय एवं निशक्त जनकल्याण बैतूल की ओर से मासिक आधार पर आधी से भी कम राशि दी गई है।
पूरी राशि दिलाने की मांग को लेकर समिति के संरक्षक 81 वर्षीय बुजुर्ग एनके नेपाली ने एक माह तक निराहार रहने की बात कही है। उन्होंने अपनी मांग की पूर्ति के लिए राष्ट्रपति सहित मुख्य न्यायाधीश नई दिल्ली, प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर पूरी राशि आठ लाख रुपए दिलवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि समिति को आठ लाख की जगह मात्र 3 लाख 8 सौ रुपए ही दिए गए हैं।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि 15 फरवरी से 16 मार्च 2020 एक माह तक निराहार रहने के दौरान यदि उनका निधन हो जाता है तो सरकार 1 करोड़ रुपए उनकी समिति के अध्यक्ष को दे। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी प्रकरण के निराकरण की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर एक माह के उपवास की अनुमति मांगी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35MyZGO

No comments:
Post a Comment