रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 'ऐ दिल है मुश्किल', 'संजू' और बॉम्बे वेलवेट जैसी तीन फिल्मों में साथ काम किया है। लोगों को उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद है। 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन्स के दौरान दोनों ऐक्टर्स ने काफी मस्ती की थी। हाल ही में एक यूट्यूब के यूजर ने ऐक्टर्स का एक वीडियो अपलोड किया जिसमें रणबीर को अनुष्का डांटती नजर आ रही हैं। दरअसल, इस वीडियो में रणबीर और अनुष्का का एक इंटरव्यू चल रहा है और इसी दौरान रणबीर अपनी नाक में उंगली करते हैं और फिर अनुष्का के कपड़ों पर वही उंगली लगा देते हैं। इससे अनुष्का को घिन सी लगती है और कहती हैं, 'यह हमेशा नाक में उंगली करता है जैसे अभी कर रहा है।' रणबीर ने उड़ाया अनुष्का की ड्रेस का मजाक अनुष्का आगे कहती हैं, 'क्या तुम रुकोगे? ये भाड़े के कपड़े हैं।' हालांकि, वह आगे क्लियर करती हैं, 'ये नहीं, ये मेरा अपना है।' इस पर अनुष्का की ड्रेस का मजाक उड़ाते हुए रणबीर कहते हैं कि यह डॉक्टरों के कोट जैसा है। अब इन फिल्मों में दिखेंगे रणबीर वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ 'जीरो' में नजर आई थीं। फिलहाल, वह अपना मदरहुड फेज इंजॉय कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ रणबीर अब 'ब्रहास्त्र' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uixZXv

No comments:
Post a Comment