सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) ने ना सिर्फ साथ में फिल्म की है बल्कि रियल लाइफ में भी वह एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि सलमान ने एक बार अफेयर की अफवाहों पर आमिर को डिफेंड किया था? दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में सलमान से आमिर के अफेयर्स के बारे में पूछा गया। इस पर '3 इडियट्स' ऐक्टर का बचाव करते हुए सलमान ने कहा कि वे अफवाहें आमिर को लेकर नहीं बल्कि उनको लेकर थीं। सलमान ने की आमिर की खिंचाई सलमान ने मजाक में आमिर की खिंचाई करते हुए आगे कहा था कि आमिर की साफ-सुथरी इमेज शायद इसलिए है क्योंकि वह शादीशुदा हैं और उनका लुक काफी प्यारा है। आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी कर ली। सलमान-आमिर ने 'अंदाज अपना अपना' से जीता लोगों का दिल बता दें, सलमान और आमिर ने एकसाथ कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में काम किया था। इस फिल्म में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर अहम किरदारों में थीं। यह आज भी लोगों की सबसे पसंदीदा कॉमिडी फिल्मों में से एक है। अब इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान और आमिर वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अब अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं। वहीं, आमिर खान अब मच अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3um2yve

No comments:
Post a Comment