भाई की मौत के बाद भी डॉ. रूपेश सोलंकी ड्यूटी पर तैनात हैं। जब यह बात कलेक्टर को पता चली तो उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया और स्टाफ से उनके लिए तालियां बजाने को कहा। स्वास्थ्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह मंगलवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पहले स्वास्थ्य कर्मियों के दल और सैंपल कलेक्शन दल की जानकारी मांगी।
वे माइक हाथ में लेकर रैपिड रिस्पॉन्स टीम के नाम पुकारने लगे। डॉक्टरों के नाम उपस्थिति के लिए पुकार रहे थे, तभी उन्हें पता लगा कि डॉ. सोलंकी डयूटी पर तैनात हैं, जबकि हाल ही में उनके भाई का निधन हुआ है। सिंह ने कहा कि इनके भाई की मौत हो गई है। फिर भी वे डयूटी कर रहे हैं। इनके लिए सभी को तालियां बजाना चाहिए।
लोगों को जल्द मिले किराना इसलिए दुकान पर पहुंचकर कर रहे हैं मदद
आपात स्थिति से गुजर रहे इंदौर में ऐसे लोग भी सेवा कर रहे हैं, जो न स्वास्थ्यकर्मी हैं न पुलिसकर्मी और न ही किसी शासकीय नौकरी में। उनका उद्देश्य सिर्फ मदद करना है। नगर निगम ने लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए हर जोन में कचरा गाड़ी के रूट पर किराना दुकान वालों को डोर टू डोर सामान पहुंचाने का जिम्मा दिया है।
ऐसे दुकानदार अपनी क्षमता से बहुत ज्यादा डिलीवरी कर रहे हैं। इनमें से एक है कुशवाह नगर स्थित देवकीर्ति किराना स्टोर। इसके मालिक रितेश तोमर के पास रोज 200 लोगों का ऑर्डर पूरा करने के लिए स्टाफ नहीं है। ऐसे में उनके घर के पास रहने वाले रवि राठौर, आनंद, धीरज, शुभम राणावत और पुष्पेंद्र सिंह मदद कर रहे। ये सभी तीन दिनों से लगातार लोगों तक सामान पहुंचाने के लिए पैकिंग से लेकर डिलीवरी तक में मदद कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2USaQMa

No comments:
Post a Comment