जिला के लिए राहत की खबर अाई है। शनिवार काे जिले 9 काेराेना संदिग्धाें की रिपाेर्ट नेगेटिव अाई हैं। इसमें इटारसी के रेल कर्मी अाैर जमात से वापस लाैटे पिपरिया, साेहागपुर शिवपुर के 3 लाेगाें सहित अन्य 5 लोग शामिल है। इनमें काेराेना संक्रमण नहीं है। इस रिपाेर्ट मंे साेहागपुर-6, पिपरिया-1, शिवपुर-1 अाैर इटारसी -1 रेल कर्मी शामिल है। जिले में अब तक 13 लाेग संदिग्ध सामने अाए थे। जिसमें से शनिवार शाम तक 12 लाेगाें की नेगेटिव रिपाेर्ट अाई है। जबकि अजमेर से लाैटे पिपरिया निवासी 22 वर्षीय युवक की रिपाेर्ट आना बाकी है। युवक काे अभी जिला अस्पताल के अाईसाेलेशन वार्ड में भर्ती किया है। सीएमएचअाे डाॅ. सुधीर जैसानी ने बताया कि 9 लाेगाें की रिपाेर्ट नेगेटिव अाई है। एक युवक की रिपाेर्ट अाना बाकी है। डॉक्टर सुधीर जैसानी ने बताया कि अभी तक जिले में काेरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। इधर रविवार को रात 9 बजे बिजली कटौती को लेकर स्थिति साफ हो गई है कि रात में कटौती नहीं होगी। डीजीएम अंकुर मिश्रा ने बताया हम अपनी ओर से कटौती नहीं करेंगे। लोग घर की बिजली बंद रख सकते हैं।
इंदाैर से आए 13 लाेगाेें काे स्कूल में रखा
डाेलरिया ब्लाॅक के ग्राम गुनाैरा में गुरुवार काे अाए 13 लाेगाें काे प्रशासन अाैर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रेस किया है। नायब तहसीलदार ज्याेति ठाेके ने बताया कि दाे दिन पहले गुरुवार काे इंदाैर से गुनाैरा गांव में अाए 13 लाेगाें काे ट्रेस किया है। टीम ने सभी 13 लाेगाें काे गुनाैरा सरकारी स्कूल में क्वरेंटाइन किया है। सभी स्वस्थ हैं। बीएमअाे डाॅ. चंदन चावड़ा,थाना प्रभारी हेमलता कुशवाह,पटवारी साक्षी पटेल, सरपंच ने गांव के लाेगाें काे स्कूल में पहुंचाया है।
सिर्फ लाइट बंद करें, घर का मेन स्विच नहीं
बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक अंकुर मिश्रा ने बताया कि रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की सिर्फ राेशनी बंद करना है। अन्य उपकरण टीबी,फ्रिज, एसी,सहित पूरे घर की बिजली बंद नहीं करें। इस दाैरान घरों में में जलने वाले बल्व,ट्यूबलाइट,सीएफएल,बंद करना है। मेन पाॅवर स्वीच बंद नहीं करना है। उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र माेदी ने लाइट बंद कर रोशनी करने का आव्हान किया है।
बांग्लादेशी युवक काे क्वॉराेंटाइन किया
सिवनीमालवा| बनापुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर शनिवार काे बांग्लादेश निवासी 32 वर्षीय शेख इमरान थाना सदरपुर जिला फरीदपुर काे पुलिस ने पकड़ा है। उसे हाेस्टल में बने वार्ड में क्वॉराेंटाइन किया है। रविवार काे उसका काेराेना सैंपल लिया जाएगा। टीअाई संजय चाैकसे ने बताया युवक बंगाली भाषा में बात कर रहा है लेकिन उसके पास काेई दस्तावेज नहीं मिले हैं वह मेंटल डिस्टर्ब जैसी हरकतें कर रहा है। पूछताछ की जा रही है।
विधायकों ने दिया वेतन, सांसद ने दी पूरी निधि
{इटारसी-हाेशंगाबाद विधायक : डाॅ. सीतासरन शर्मा ने एक माह का वेतन दिया। विधायक निधि से अाइसाेलेशन वार्ड के लिए 12 लाख रुपए देने का पत्र भेजा है। समर्थक लगातार भोजन व्यवस्था कर रहे हैं।
मिसाल : बेटी का बीमारी से हुआ निधन, शादी के लिए जोड़े रुपए परिवार ने गरीबों के लिए दिए
पिपरिया| हिल स्टेशन पचमढ़ी के सिहोते परिवार ने कोरोना संकट के समय में मानवीयता की मिसाल कायम की है। पार्षद प्रशांत मोंटी सिहोते के परिवार ने अपनी बिटिया मेघा सिहोते के विवाह के लिए जोड़ें सारे रुपयों से राशन खरीद कर पचमढ़ी के जरूरतमंद लोगों में बांटा है। मेघा का वर्ष 2015 में बीमारी से निधन हो चुका है। पार्षद मोंटी सिहोते ने बताया कि मेरे पिता कमलेश कमलेश सिहोते केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी में कार्यरत हैं। हम सभी हमारी बहन मेघा के विवाह को लेकर उत्साहित थे और उसके लिए रुपए भी जोड़ रहे थे। दुर्भाग्यवश हमारी बहन का निधन हो गया। उसके विवाह के लिए जोड़े गए रुपए सुरक्षित रखे हुए थे। कोरोना संकट के चलते आज जब पचमढ़ी के अनेक गरीब परिवार संकट में आ गए हैं तब हमारे पिता ने ऐसे परिवारों की सहायता करने के लिए कहा। हम पिता-पुत्र ने पचमढ़ी में ऐसे परिवारों की सूची तैयार की। लगभग 100 परिवार चिन्हित किए। पचमढ़ी के हमारे साथी सुरेंद्र बान, रशीद खान, धनंजय रजक, गुड्डा सांवरे, शानू, नायडू, सुल्तान, शिबू कटारिया, छोटू काशी, सोनू पटेरिया, पलक चौरसिया आदि ने इस कार्य में हमारी सहायता की है।
बेटी की शादी के लिए जोड़े रुपयों से गरीबों का खाद्य सामग्री बांटते हुए पिता और भाई।
{ पिपरिया विधायक : ठाकुरदास नागवंशी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जाने वाले प्रयासों के लिए एक माह का वेतन सहयोग में दिया है।
{ सिवनीमालवा विधायक :प्रेमशंकर वर्मा ने एक माह का वेतन दिया है। क्षेत्र में 2500 से अधिक मास्क और सैनिटाइजर वितरण कर चुके हैं।
{ सोहागपुर विधायक : विजय पाल सिंह ने एक माह का वेतन 40 हजार रुपया देने की घोषणा की है विधायक निधि से जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन अनाज आदि की व्यवस्था भी कराई है।
{ सांसद : हाेशंगाबाद-नरसिंहपुर लाेकसभा क्षेत्र के सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने सांसद निधि की पूरी राशि पांच कराेड़ रुपए काेराेना महामारी से लड़ने के लिए उपयाेग में लिए जाने का पत्र भेज दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JChWxN

No comments:
Post a Comment